ज़ुल्मों की मार सह रही औरतों के लिए मदद
“दुनिया में लाखों औरतों और लड़कियों के साथ बहुत बुरा सलूक किया जाता है। क्या आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है? जानिए कि आपकी सुरक्षा क्यों ईश्वर के लिए बहुत मायने रखती है और औरतों के साथ जो बुरा सलूक हो रहा है, उसके बारे में वह क्या करेगा।”
इस तरह jw.org पर दिया लेख, “औरतों की सुरक्षा—शास्त्र में क्या बताया गया है?” शुरू होता है। इस लेख के आखिर में एक लिंक दिया है, जिस पर क्लिक करके हम यह लेख डाउनलोड कर सकते हैं। फिर आप उसका प्रिंट लेकर उसे मोड़ सकते हैं और चार पेजवाला ट्रैक्ट बना सकते हैं। अमरीका में रहनेवाली बहन स्टेसी कहती है, “मैंने इस लेख की कई कॉपियाँ प्रिंट करवायीं। फिर मैं और एक और बहन उन्हें लेकर पास के एक महिला आश्रम में गए।”
उस आश्रम में काम करनेवाली एक औरत ने बहनों से कहा कि क्या उसे इस ट्रैक्ट की कुछ और कॉपियाँ मिल सकती हैं, ताकि वह वहाँ रहनेवाली औरतों को बाँट सके। इसलिए हमारी बहनों ने इस ट्रैक्ट की 40 और कॉपियाँ और 30 jw.org संपर्क कार्ड वहाँ पहुँचाए। फिर एक बार और जब हमारी बहनें वहाँ गयीं, तो आश्रम की मैनेजर ने बहनों से कहा कि क्या वे वहाँ रहनेवाली औरतों को दिखा सकती हैं कि बाइबल अध्ययन कैसे किया जाता है।
स्टेसी और दो और बहनों का भी कुछ ऐसा ही बढ़िया अनुभव रहा। वे एक दूसरे आश्रम में गयी थीं और वहाँ उन्होंने इस ट्रैक्ट की पाँच कॉपियाँ दीं और फिर वहाँ की औरतों ने और भी कॉपियों की गुज़ारिश की। वहाँ काम करनेवाली एक औरत ने कहा, “इस परचे से यहाँ औरतों को बहुत फायदा होगा। हमें इसी की ज़रूरत है।” जब हमारी बहनें वहाँ वापस गयीं, तो वहाँ रहनेवाली कई औरतें एक साथ इकट्ठा हो गयीं। वे यह देखना चाहती थीं कि बाइबल अध्ययन कैसे किया जाता है। दो औरतों ने तो कहा कि वे हफ्ते के आखिर में राज-घर में होनेवाली सभा में भी आएँगी।
बहन स्टेसी ने कहा, “हमें यह देखकर बहुत हैरानी होती है कि यह बढ़िया लेख पढ़कर लोगों को कितनी खुशी हुई। जब हमने इसका प्रिंट लेकर और इसे मोड़कर ट्रैक्ट बना लिया, तो इससे हम उन औरतों को बड़ी अच्छी तरह राज की खुशखबरी सुना पाए, जिन औरतों के साथ बुरा सलूक किया गया। और जब हमने देखा कि औरतों ने कितनी खुशी-खुशी यह परचा लिया, तो हमें बहुत अच्छा लगा। हमें इस बात की भी बहुत खुशी है कि जब हम आगे भी इस तरह के लोगों को खुशखबरी सुनाने के लिए मेहनत करेंगे, तो यहोवा उस पर आशीष देगा।