वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • yb17 पेज 2-5
  • शासी निकाय का खत

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • शासी निकाय का खत
  • 2017 यहोवा के साक्षियों की सालाना किताब
  • मिलते-जुलते लेख
  • यहोवा का स्वर्गीय रथ गतिमान है
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1991
  • यहोवा के दिव्य रथ के क़दम से क़दम मिलाइए
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1992
  • यहोवा की मरज़ी पूरी करने के लिए संगठित
    यहोवा की मरज़ी पूरी करने के लिए संगठित
  • “परमेश्‍वर की तरफ से मुझे दर्शन मिले”
    सारी धरती पर यहोवा की शुद्ध उपासना बहाल!
और देखिए
2017 यहोवा के साक्षियों की सालाना किताब
yb17 पेज 2-5

शासी निकाय का खत

प्यारे भाइयो और बहनो,

ईसा पूर्व 7वीं सदी में भविष्यवक्‍ता यहेजकेल को एक अनोखा दर्शन दिया गया था। उसने एक विशाल स्वर्गीय रथ देखा जो सारे जहान के मालिक यहोवा के निर्देश पर चलता था। उस रथ की सबसे खास बात थी, उसके आगे बढ़ने का तरीका। रथ बिजली की रफ्तार में आगे बढ़ता था, यहाँ तक कि दिशा बदलते वक्‍त भी तेज़ दौड़ता था। वह रफ्तार कम किए बिना किसी भी दिशा में जा सकता था!—यहे. 1:4, 9, 12, 14, 16-27.

वह दर्शन हमें याद दिलाता है कि यहोवा के संगठन का जो हिस्सा स्वर्ग में है वह हमेशा से आगे बढ़ता रहा है। और जो हिस्सा धरती पर है, उसके बारे में क्या कहा जा सकता है? पिछले सेवा साल की रिपोर्ट साफ दिखाती है कि यहोवा धरती पर भी अपने संगठित लोगों को काफी तेज़ी से आगे बढ़ा रहा है!

स्वर्गीय रथ

यहोवा के संगठन का स्वर्गीय हिस्सा हमेशा से आगे बढ़ता रहा है

यहाँ अमरीका में बेथेल परिवार के सदस्य नयी जगह जाकर बसने में काफी व्यस्त रहे हैं। कुछ लोगों को ब्रुकलिन से नए मुख्यालय और बेथेल की दूसरी इमारतों में रहने के लिए भेजा जा रहा है, तो कुछ को बेथेल से बाहर दूसरी जगहों में भेजा जा रहा है। नया मुख्यालय, न्यू यॉर्क राज्य के वॉरविक में है। दुनिया के कई दूसरे बेथेल घरों में सेवा करनेवाले भी नए शाखा दफ्तर बनाने, पुराने शाखा दफ्तरों को नया रूप देने, कुछ शाखा दफ्तरों को मिलाने या नयी जगहों में जाकर बसने में व्यस्त रहे हैं। क्या आप भी व्यस्त रहे हैं? भले ही आप एक जगह से दूसरी जगह न गए हों, मगर आप भी किसी-न-किसी तरह की सेवा में ज़रूर व्यस्त रहे होंगे।

शासी निकाय यह देखकर बहुत खुश है कि सारी दुनिया में यहोवा के लोग उसके संगठन के साथ अपनी रफ्तार बनाए रखने के लिए पहले से कहीं ज़्यादा व्यस्त रहे हैं। बहुत-से लोग ऐसी जगहों पर जाकर बस गए हैं जहाँ प्रचारकों की ज़्यादा ज़रूरत है। दूसरों ने किसी नए तरीके से सेवा करनी शुरू की है, जैसे दूसरी भाषा में प्रचार करना। कुछ लोगों ने गवाही देने का ऐसा तरीका आज़माया है जो उनके लिए बिलकुल नया है। कई लोग और भी अलग-अलग तरीकों से ज़्यादा सेवा कर रहे हैं। सभी वफादार मसीही, यहाँ तक कि बुज़ुर्ग और बीमार भाई-बहन भी, जीवन की दौड़ में लगातार दौड़ रहे हैं। वे यहोवा की सेवा में आगे बढ़ रहे हैं और इस तरह शैतान को झूठा साबित करने में हिस्सा ले रहे हैं।—1 कुरिं. 9:24.

यकीन रखिए कि आप जो जोश दिखाते हैं उसे यहोवा अनदेखा नहीं करता। (इब्रा. 6:10) आप जिस तरह खुशी-खुशी खुद को दे देते हैं उससे हमें अब्राहम और सारा की याद आती है। जब अब्राहम अपने परिवार को लेकर कसदियों के शहर ऊर से बहुत दूर कनान देश गया तो उसकी उम्र 70 से ज़्यादा थी। उसने अगले 100 साल तक तंबुओं में ज़िंदगी गुज़ारी। अब्राहम और उसकी प्यारी पत्नी ने कितना बढ़िया जज़्बा दिखाया!—उत्प. 11:31; प्रेषि. 7:2, 3.

क्या आप भी खुद को खुशी-खुशी दे देते हैं? मुश्‍किलों के इस दौर में आप सभी धीरज धरते हुए वह काम कर रहे हैं जिसे करने की आज्ञा हमें यीशु ने दी है: “इसलिए जाओ और सब राष्ट्रों के लोगों को मेरा चेला बनना सिखाओ और उन्हें पिता, बेटे और पवित्र शक्‍ति के नाम से बपतिस्मा दो।”—मत्ती 28:19.

गौर कीजिए कि यीशु ने भी कहा, “जाओ।” इससे पता चलता है कि हमें आगे बढ़ते रहना है और काम करते रहना है। पिछले साल मसीह के चेलों ने जोश से काम करके जो हासिल किया है, उससे हमें कितनी खुशी मिलती है! यह साफ है कि यहोवा सब राष्ट्रों में राज की खुशखबरी सुनाने के काम पर भरपूर आशीष दे रहा है।—मर. 13:10.

बहुत-से लोग हमारा संदेश स्वीकार कर रहे हैं। पिछले साल प्रचारकों का शिखर था, 83,40,847 जबकि हर महीने औसत 1,01,15,264 बाइबल अध्ययन चलाए गए थे। जी हाँ, स्वर्गीय रथ लगातार आगे बढ़ रहा है और आप भी आगे बढ़ रहे हैं! बचे हुए इस समय में इसी तरह भले काम करते रहिए, इससे पहले कि यहोवा उद्धार का दरवाज़ा बंद कर दे।

सन्‌ 2017 के सालाना वचन में भी यही बढ़ावा दिया गया है, “यहोवा पर भरोसा रख और भले काम कर।” (भज. 37:3) जब आप यह आज्ञा मानकर भले काम करते हैं, यानी यहोवा की पवित्र सेवा करते हैं तो आप उस पर भरोसा कर रहे होते हैं। याद रखिए कि आप अकेले नहीं हैं। यीशु की यह बात हमेशा सच साबित होगी: “देखो! मैं दुनिया की व्यवस्था के आखिरी वक्‍त तक हमेशा तुम्हारे साथ रहूँगा।”—मत्ती 28:20.

सन्‌ 2017 का सालाना वचन:

“यहोवा पर भरोसा रख और भले काम कर”

यकीन रखिए कि यहोवा आपकी सेवा पर आशीष देता रहेगा। चाहे आप उसकी सेवा में ज़्यादा कर रहे हों या कम, वह यह देखता है कि आप अपना भरसक कर रहे हैं और सही इरादे के साथ कर रहे हैं। आपका यह तोहफा उसके दिल को छू जाता है और वह आपसे खुश होता है। (2 कुरिं. 9:6, 7) इसलिए नियमित तौर पर प्रार्थना करने, परमेश्‍वर के वचन का अध्ययन करने, मसीही सभाओं में जाने और जोश से प्रचार करने के ज़रिए आप अपने प्यारे पिता के करीब आते रहिए।

दुष्ट शैतान का “बहुत कम वक्‍त बाकी रह गया है,” इसलिए वह हमारा ध्यान भटकाने की पूरी कोशिश कर रहा है ताकि हम यहोवा के वफादार न रहें। (प्रका. 12:12) आप यहोवा के करीब रहिए, तब शैतान अपनी हर कोशिश में नाकाम हो जाएगा। (भज. 16:8) हम आपसे बहुत प्यार करते हैं और इन आखिरी दिनों में आप प्रभु के राज के काम में जो मदद दे रहे हैं उसकी हम बहुत कदर करते हैं।

आपके भाई,

यहोवा के साक्षियों का शासी निकाय

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें