यीशु के दिनों में फरीसियों की पोशाक
फरीसियों ने व्य 6:6-8 और 11:18 में कही गयी बात को शब्द-ब-शब्द लिया। वे खुद को बहुत धर्मी समझते थे और अंधविश्वासी थे, इसलिए वे अपने बाएँ हाथ पर ऐसी डिब्बी बाँधते थे जिसमें आयतें लिखकर रखी जाती थीं। कभी-कभी एक डिब्बी वे अपने माथे पर भी बाँधते थे। यही नहीं, फरीसी दूसरों से अलग नज़र आने के लिए अपने कपड़ों में काफी लंबी-लंबी झालर लगवाते थे, जबकि कानून में बस इतना कहा गया था कि लोग कपड़ों में झालर लगवाएँ।—गिन 15:38; मत 23:5.
आयतें: