चिड़िया
गौरैया खाने के लिए बिकनेवाली चिड़ियों में से सबसे सस्ती थी। एक आदमी की 45 मिनट की मज़दूरी से दो गौरैया खरीदी जा सकती थीं। शब्द “चिड़ियाँ” के लिए यूनानी में जो शब्द इस्तेमाल हुआ है, उसका मतलब कई तरह की छोटी-छोटी चिड़ियाँ हो सकता है। इनमें से दो हैं, घरेलू गौरैया (पास्सेर डोमेस्टिकस बिब्लिकस) और स्पेनी गौरैया (पास्सेर हिस्पैनियोलैंसिस), जो आज भी इसराएल देश में काफी देखने को मिलती हैं।
चित्र का श्रेय:
© Eyal Bartov/SuperStock
आयतें: