खुराजीन और बैतसैदा
खुराजीन और बैतसैदा नगर कफरनहूम के पास थे। (कफरनहूम वह शहर था जहाँ यीशु शायद उस वक्त रहता था जब उसने करीब दो साल गलील में बड़े पैमाने पर प्रचार किया था।) इन नगरों में रहनेवाले यहूदियों ने यीशु को ऐसे शक्तिशाली काम करते हुए देखा, जो अगर सोर और सीदोन में किए जाते तो वहाँ के मूर्तिपूजा करनेवाले लोग पश्चाताप करते। इनमें से कुछ काम थे: बैतसैदा के इलाके में यीशु ने चमत्कार करके 5,000 से ज़्यादा लोगों को खाना खिलाया और बाद में एक अंधे आदमी को ठीक किया।—मत 14:13-21; मर 8:22; लूक 9:10-17.
आयतें:
नक्शे में दिखायी जगह
सीदोन
अबिलेने
दमिश्क
सारपत
हेरमोन पहाड़
फीनीके
सोर
कैसरिया फिलिप्पी
इतूरैया
त्रखोनीतिस
पतुलि-मयिस (अक्को)
गलील
खुराजीन
बैतसैदा
कफरनहूम
काना
मगदन
गलील झील
गेरगेसा
रफाना
सेफोरस
तिबिरियास
हिप्पोस
दियोन
नासरत
गदारा
अबिला
दोर
नाईन
गदारा
दिकापुलिस
कैसरिया
सिथोपोलिस (बेत-शआन)
यरदन के पार बैतनियाह?
पेल्ला
सामरिया
एनोन
सालिम
सेबास्ते (सामरिया)
गेरासा
सूखार
गरिज्जीम पहाड़
याकूब का कुआँ
अंतिपत्रिस (अपेक)
पेरिया
याफा
शारोन का मैदान
अरिमतियाह
लुद्दा (लोद)
एप्रैम
यरदन नदी
फिलदिलफिया (रब्बाह)
यामनिया (यब्ने)
रामाह
यरीहो
इम्माऊस
यरूशलेम
बैतफगे
अशदोद, अज़ोटस
बेतलेहेम
बैतनियाह
कुमरान
अस्कालोन (अश्कलोन)
यहूदिया
हेरोदियम
गाज़ा
हेब्रोन
यहूदिया का वीराना
लवण सागर (मृत सागर)
मैक्यूरस
इदूमिया
मसाडा
बेरशेबा
नाबातीया
अरब