जुआ
आम तौर पर जुआ लकड़ी का होता था और दो तरह का होता था, एक इंसान के लिए और दूसरा जानवरों के लिए। इंसान के लिए जुआ या तो एक छड़ होता था या उसे ऐसा आकार दिया जाता कि उसे कंधों पर रखा जा सके और दो सिरों से भार लटकाया जा सके। दूसरा जुआ भी एक छड़ होता था या उसे ऐसा आकार दिया जाता था कि वह दो जानवरों की गरदन पर रखा जाए ताकि वे भार खींच सकें।
आयतें: