भविष्यवक्ता वह इंसान जिसके ज़रिए परमेश्वर अपना मकसद सब पर ज़ाहिर करता है। भविष्यवक्ता परमेश्वर की तरफ से बोलते थे। वे न सिर्फ भविष्यवाणी करते थे बल्कि यहोवा की बातें और आज्ञाएँ सिखाते थे और उसके फैसले सुनाते थे।—आम 3:7; 2पत 1:21.