शैतान एक इब्रानी शब्द जिसका मतलब है “विरोधी।” बाइबल में आम तौर पर यह शब्द परमेश्वर के सबसे बड़े दुश्मन शैतान के लिए इस्तेमाल हुआ है। उसे इबलीस भी कहा गया है।—अय 1:6; मत 4:10; प्रक 12:9.