वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • g99 11/8 पेज 7-9
  • युद्ध को अलविदा

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • युद्ध को अलविदा
  • सजग होइए!–1999
  • उपशीर्षक
  • मिलते-जुलते लेख
  • विश्‍व-शांति का सपना साकार होगा
  • परमेश्‍वर के वादों पर विश्‍वास करना—क्यों और कैसे?
  • परमेश्‍वर का राज्य शासन करता है
    ज्ञान जो अनन्त जीवन की ओर ले जाता है
  • कौन मनुष्यजाति को शान्ति की ओर ले जाएगा?
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1991
  • वह राज्य “जो अनन्तकाल तक न टूटेगा”
    एकमात्र सच्चे परमेश्‍वर की उपासना करें
  • परमेश्‍वर का राज्य क्या है?
    बाइबल असल में क्या सिखाती है?
और देखिए
सजग होइए!–1999
g99 11/8 पेज 7-9

युद्ध को अलविदा

काफी समय से, दुनिया के लगभग हर व्यक्‍ति ने युद्ध के बिना एक दुनिया का ख्वाब देखा है। यह एक ऐसा सपना है जो साकार नहीं हो पाया है। हमने पिछले लेख में देखा कि कई लोग मानते हैं कि अगर पूरी दुनिया में एक ही सरकार हो तो दुनिया भर में शांति लायी जा सकती है। मगर, काफी लोग जानते हैं कि इंसानी शासक राज करने का अपना हक, अपनी मरज़ी से किसी ऐसी सरकार को नहीं देंगे जो दुनिया भर के लोगों के लिए बनी हो। तो क्या इसका मतलब है कि एक विश्‍व सरकार मुमकिन ही नहीं है?

ऐसा लग सकता है। फिर भी, बाइबल की भविष्यवाणी दिखाती है कि बहुत जल्द पूरी दुनिया पर एक ही सरकार शासन करेगी और वह पूरी पृथ्वी पर शांति लाएगी। ऐसी सरकार मनुष्यों के द्वारा किए गए सौदों या अंतर्राष्ट्रीय समझौतों की वज़ह से नहीं आएगी। भविष्यवक्‍ता दानिय्येल ने परमेश्‍वर की प्रेरणा से यह लिखा: “स्वर्ग का परमेश्‍वर, एक ऐसा राज्य उदय करेगा जो अनन्तकाल तक न टूटेगा।” (तिरछे टाइप हमारे।)—दानिय्येल २:४४.

यह वही राज्य है जिसके लिए यीशु ने अपने चेलों से प्रार्थना करने को कहा था। इस प्रार्थना को लाखों लोग प्रभु की बिनती या अवर फादर कहते हैं। शायद आप भी इस प्रार्थना से वाकिफ हैं जो बाइबल की मत्ती ६:९, १० में मिलती है। इसमें परमेश्‍वर से एक निवेदन किया जाता है: “तेरा राज्य आए; तेरी इच्छा जैसी स्वर्ग में पूरी होती है, वैसे पृथ्वी पर भी हो।” परमेश्‍वर इस प्रार्थना का जवाब ज़रूर देगा। बहुत जल्द वह राज्य पृथ्वी पर परमेश्‍वर की इच्छा पूरी करने के लिए ‘आएगा।’ क्योंकि परमेश्‍वर की इच्छा है कि पूरी पृथ्वी पर शांति हो और यह एक खूबसूरत बगीचे में बदल जाए।

विश्‍व-शांति का सपना साकार होगा

क्या यह मानने का कोई कारण है कि परमेश्‍वर का राज्य, इंसानी सरकारों से बेहतर और कामयाब साबित होगा? इसका जवाब पाने के लिए परमेश्‍वर के राज्य की आठ खास बातों पर ध्यान दीजिए जिनसे हमारा भरोसा इस बात में बढ़ता है कि उस समय पृथ्वी का हर निवासी हमेशा-हमेशा के लिए शांति से रह सकेगा।

१.इस राज्य में राज करने के लिए परमेश्‍वर ने महिमावान यीशु मसीह यानी ‘शान्ति के राजकुमार’ को राजा बनाया है। (यशायाह ९:६) जब यीशु पृथ्वी पर था तब उसने दिखाया कि उसके सेवक युद्ध नहीं करते, ना ही वे हथियार चलाते हैं। उसने पतरस से कहा: “अपनी तलवार काठी में रख ले क्योंकि जो तलवार चलाते हैं, वे सब तलवार से नाश किए जाएंगे।”—मत्ती २६:५२.

२.यह राज्य सच में एक विश्‍व सरकार होगा। जो अधिकार यीशु को दिया गया है, उसके बारे में दानिय्येल ने भविष्यवाणी की: “उसको ऐसी प्रभुता, महिमा और राज्य दिया गया, कि देश-देश और जाति-जाति के लोग और भिन्‍न-भिन्‍न भाषा बोलनेवाले सब उसके अधीन हों।”—दानिय्येल ७:१४.

३.यह राज्य सब लोगों के लिए होगा। यीशु के साथ दूसरे शासक भी होंगे जो “हर एक कुल, और भाषा, और लोग, और जाति में से” होंगे और “वे पृथ्वी पर राज्य” करेंगे।—प्रकाशितवाक्य ५:९, १०.

४.परमेश्‍वर का राज्य इस दुनिया की उन तमाम इंसानी सरकारों को खत्म कर देगा जो उसके अधिकार का विरोध करती हैं। “वह [राज्य] उन सब [इंसान के] राज्यों को चूर चूर करेगा, और उनका अन्त कर डालेगा; और वह सदा स्थिर रहेगा।”—दानिय्येल २:४४.

५.दुनिया में हर कोई एक ही नियम-व्यवस्था के अधीन होगा। इस बारे में यशायाह ने पहले से भविष्यवाणी की और कहा: “यहोवा की व्यवस्था सिय्योन से, और उसका वचन यरूशलेम से निकलेगा। वह जाति जाति का न्याय करेगा, और देश देश के लोगों के झगड़ों को मिटाएगा।”—यशायाह २:३, ४.

६.उस राज्य की प्रजा शांति से जीना सीखेगी। यशायाह ने आगे कहा: “और वे अपनी तलवारें पीटकर हल के फाल और अपने भालों को हंसिया बनाएंगे; तब एक जाति दूसरी जाति के विरुद्ध फिर तलवार न चलाएगी, न लोग भविष्य में युद्ध की विद्या सीखेंगे।”—यशायाह २:४.

७.हिंसा से प्रेम करनेवालों को नाश कर दिया जाएगा। “यहोवा धर्मी को परखता है, परन्तु वह उन से जो दुष्ट हैं और उपद्रव से प्रीति रखते हैं अपनी आत्मा में घृणा करता है। वह दुष्टों पर फन्दे बरसाएगा; आग और गन्धक और प्रचण्ड लूह उनके कटोरों में बांट दी जाएंगी।”—भजन ११:५, ६.

८.हथियारों का नामो-निशान मिटा दिया जाएगा। “आओ, यहोवा के महाकर्म देखो, कि उस ने पृथ्वी पर कैसा कैसा उजाड़ किया है। वह पृथ्वी की छोर तक लड़ाइयों को मिटाता है; वह धनुष को तोड़ता, और भाले को दो टुकड़े कर डालता है, और रथों को आग में झोंक देता है!”—भजन ४६:८, ९.

परमेश्‍वर के वादों पर विश्‍वास करना—क्यों और कैसे?

बाइबल में परमेश्‍वर के राज्य के बारे में और भी कई बातें खुलकर समझायी गयीं हैं। मसलन, इसमें लिखा है कि पृथ्वी की बागडोर सँभालने में यीशु मसीह के साथ और कौन शरीक होंगे। इसमें यह भी लिखा है कि उन्हें किस तरह चुना जाता है और उनके पास कौन-कौन सी काबिलीयतें होनी चाहिए। बाइबल यह भी बताती है कि किस तरह यह राज्य पृथ्वी के साधनों का इस्तेमाल करेगा ताकि दुनिया के लोगों के पास किसी चीज़ की कमी न हो और उन्हें अपार खुशी मिले। साथ ही, उनके बीच से ईर्ष्या और लालच जैसी भावनाएँ हमेशा-हमेशा के लिए मिटा दी जाएँगी जिनसे अकसर लड़ाइयाँ भड़कती हैं।

क्या हम इन भविष्यवाणियों पर भरोसा कर सकते हैं? जी हाँ, क्योंकि खुद यहोवा ने कहा है: “जो [वचन] मेरे मुख से निकलता है; वह व्यर्थ ठहरकर मेरे पास न लौटेगा, परन्तु, जो मेरी इच्छा है उसे वह पूरा करेगा, और जिस काम के लिये मैं ने उसको भेजा है उसे वह सुफल करेगा।” (यशायाह ५५:११) इस बात से तो हमारा हौसला काफी बढ़ता है कि परमेश्‍वर अपने वादे यकीनन निभाएगा। यहोवा सर्वशक्‍तिमान परमेश्‍वर है, इसलिए उसके पास पूरी दुनिया में शांति लाने की ताकत है। कोई भी बात उसकी समझ से परे नहीं है, इसलिए उसके पास शांति बनाए रखने के लिए बुद्धि भी है। (यशायाह ४०:१३, १४) और तो और, यहोवा तो प्यार का प्रतिरूप है, इसीलिए पूरे विश्‍व में वही सबसे ज़्यादा चाहता है कि दुनिया भर में शांति लायी जाए।—१ यूहन्‍ना ४:८.

बेशक, परमेश्‍वर के वादों पर भरोसा करने के लिए विश्‍वास की ज़रूरत है। विश्‍वास ज्ञान पर आधारित होता है और इसे परमेश्‍वर का वचन, बाइबल का अध्ययन करने के द्वारा बढ़ाया जा सकता है। (फिलिप्पियों १:९, १०) जैसे-जैसे हम परमेश्‍वर के व्यक्‍तित्व और मकसद के बारे में सीखते जाते हैं, वैसे-वैसे परमेश्‍वर का राज्य हमारे लिए एक हकीकत बनता जाता है। जी हाँ, युद्ध खत्म कर दिए जाएँगे। यह इंसानों की कोशिशों का अंजाम नहीं, बल्कि परमेश्‍वर के राज्य द्वारा लायी गयी शानदार विश्‍व सरकार का अंजाम होगा।

[पेज 8, 9 पर तसवीरें]

परमेश्‍वर के राज्य के अधीन, उसकी प्रजा शांति से रहना सीखेगी और हथियारों का नामो-निशान मिटा दिया जाएगा

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें