पैसों से भी ज़्यादा कीमती
कनाडा के सजग होइए! संवाददाता द्वारा
नोवा स्कॉटिया के ब्रिजटाउन शहर के अखबार, द मॉनिटर के एक लेख में यूँ लिखा था, “[उसने] अपनी बेटी को एक ऐसा तोहफा दिया जिसके सामने पैसों की कीमत कुछ भी नहीं।” आखिर वह तोहफा क्या था? अपनी “ईमानदारी की बढ़िया मिसाल।”
आना और उसकी बेटी तान्या ने किसी घर के आँगन पर लगी सेल से तान्या के लिए एक सफेद पर्स खरीदा, जिसमें वह अपनी बाइबल रख सके। घर पहुँचने पर जब तान्या ने उस पर्स के अंदर की एक ज़िप खोली तो क्या देखा कि उसमें १,००० डॉलर थे! तुरंत माँ और बेटी वापस उस घर पर गए जहाँ सेल लगी थी और उन्होंने उस स्त्री को वे पैसे लौटा दिए। यह पर्स दरअसल उस स्त्री की माँ का था जो कुछ समय पहले एल्ज़ाइमर की बीमारी की वज़ह से चल बसी थी। उस स्त्री की माँ इस पर्स का ज़्यादा इस्तेमाल नहीं करती थी और बेचने से पहले इसकी अच्छी तरह से जाँच भी नहीं की गयी थी। पैसे वापस पाकर वह स्त्री इतनी शुक्रगुज़ार थी कि उसने कहा: “इस बात से लोगों पर मेरा भरोसा पुख्ता होता है . . . यह जानकर कितनी खुशी होती है कि आज भी इस दुनिया में ईमानदार लोग हैं।”
वहीं के एक अखबार के पहले पन्ने पर इस बारे में एक लेख छापा गया था। उसमें आना ने कहा: “यहोवा की साक्षी होने के नाते मेरे मन में इसे लौटाने के सिवा कोई दूसरा ख्याल तो आ ही नहीं सकता क्योंकि हमारा [ज़मीर] बाइबल के उसूलों के मुताबिक ढाला गया है। और हम तान्या को भी सही रास्ता दिखाना चाहते हैं।” और जब भी तान्या इस नए सफेद पर्स को देखेगी तो उसे अपनी माँ की ईमानदारी में रखी गयी मिसाल याद आएगी।