वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • g00 1/8 पेज 31
  • वादा जो किया उसे निभाया सबने!

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • वादा जो किया उसे निभाया सबने!
  • सजग होइए!–2000
  • मिलते-जुलते लेख
  • दिलासा पाएँ और दिलासा दें
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2013
  • गवाही में इस्तेमाल होनेवाले वीडियो का असर
    हमारी राज-सेवा—2002
  • कार्य जो आपको खुश कर सकता है
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1990
  • “इसमें बतायी गयी बातें बिलकुल नयी हैं!”
    सजग होइए!—2016
और देखिए
सजग होइए!–2000
g00 1/8 पेज 31

वादा जो किया उसे निभाया सबने!

आनटोन्यो का हाई स्कूल में यह आखिरी साल था। वह चाहता था कि स्कूल की पढ़ाई खत्म करने से पहले वह पूरी क्लास को अपने विश्‍वास के बारे में बताए। इसलिए उसने अपनी हिस्ट्री की टीचर से कहा कि वह जॆहोवज़ विट्‌नॆसॆज़ स्टैंड फर्म अगेंस्ट नाज़ी असॉल्ट नाम का विडियो कैसॆट दिखाना चाहता है। हालाँकि कैसॆट दिखाने के लिए पहले टीचर हिचकिचा रही थी, मगर बाद में वह मान गई और अगले दिन यह कैसॆट दिखाने के लिए राज़ी हो गई।

आनटोन्यो कहता है: “शुरू-शुरू में जब टीचर विडियो देख रही थी तो उसमें घमंड झलक रहा था मगर जब उसने देखा कि कॉन्सनट्रेशन कैम्प में रह चुके यहोवा के साक्षियों के बारे में जाने-माने इतिहासकार बात कर रहे हैं, तो वह ध्यान देने लगी। और शो खत्म होने पर उसने मुझे विडियो के लिए शाबाशी दी और शुक्रिया भी कहा।”

हिस्ट्री की अगली क्लास में, वह टीचर बीबलफोर्शर (काफी समय पहले जर्मनी में यहोवा के साक्षियों को इसी नाम से बुलाया जाता था।) के कामों के बारे में बता रही थी। फिर टीचर ने सोचा कि साक्षियों के बारे में मुझसे बेहतर तो आनटोन्यो समझा सकता है क्योंकि वह खुद एक साक्षी है। इसलिए उसने आनटोन्यो को बोलने के लिए कहा। आनटोन्यो ने बताया कि यहोवा के साक्षी किस तरह समाज में अपना फर्ज़ पूरा करते हैं, साथ ही उनके धर्म में क्या सिखाया जाता है। अन्त में उसने कहा: “हम यहोवा के साक्षी, लोगों को एक बहुत ही ज़रूरी खबर दे रहे हैं मगर लोगों को इससे तभी फायदा होगा अगर वे हमें देखते ही अपने-अपने दरवाज़े धड़ाम से बंद करने के बजाय हमारी बात सुनें और हमारी किताबें भी पढ़ें।”

आनटोन्यो की इस बात में सच्चाई थी और पूरी क्लास ने इस पर गहराई से सोचा। फिर टीचर ने क्लास के सामने यह बात रखी कि अब से अगर हमें यहोवा के साक्षी कहीं भी मिल जाएँ तो हम उनकी बात ज़रूर सुनेंगे और किताबें भी लेंगे। तब क्लास के सभी बच्चों ने वादा किया वे ऐसा ही करेंगे। इसके बाद क्लास में कुछ समय तक इसी विडियो के बारे में ही बातें होती रहीं। फिर उस दिन से लेकर जो हुआ उसके बारे में आप सोच सकते हैं कि आन्टोनियो को कितनी खुशी हुई होगी। लगभग हर दिन उसकी क्लास के कई साथी आकर उसे वॉच टावर संस्था की किताबें दिखाकर मुस्कुराते हुए कहते: “देखा! मैंने अपना वादा पूरा किया ना?”

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें