वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • g20 अंक 3 पेज 4-5
  • पूरी जानकारी लीजिए

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • पूरी जानकारी लीजिए
  • सजग होइए!—2020
  • उपशीर्षक
  • मिलते-जुलते लेख
  • समस्या की जड़
  • पवित्र शास्त्र की सलाह
  • पूरी जानकारी क्यों लें?
  • आप क्या कर सकते हैं?
  • भेदभाव​—दुनिया-भर में फैली एक बीमारी
    सजग होइए!—2020
  • पूर्वधारणा क्या आप इसके शिकार हैं?
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1996
  • भेदभाव का अंत
    सजग होइए!–2004
  • भेदभाव के कई चेहरे
    सजग होइए!–2004
और देखिए
सजग होइए!—2020
g20 अंक 3 पेज 4-5
एक औरत गाड़ी बनाने की फैक्टरी में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने आयी है। दो आदमी उससे कुछ पूछ रहे हैं और वह परेशान नज़र आ रही है।

पूरी जानकारी लीजिए

समस्या की जड़

अकसर लोग इसलिए भेदभाव करते हैं क्योंकि उन्हें आधी-अधूरी जानकारी होती है। कुछ उदाहरणों पर गौर कीजिए:

  • कुछ लोगों का मानना है कि तकनीकी काम करना औरतों के बस की बात नहीं, इसलिए वे उन्हें ऐसी नौकरी पर नहीं रखते।

  • कुछ लोगों को लगता है कि अगर वे किसी ऐसे व्यक्‍ति से शादी करें जिसे नीची जाति का माना जाता है, तो वे दूषित हो जाएँगे।

  • कई लोगों को यह गलतफहमी है कि जो लोग देख नहीं सकते या चल-फिर नहीं सकते, वे हमेशा दुखी रहते हैं।

जो लोग ऐसी बातों पर यकीन करते हैं, वे अपनी बात सही साबित करने के लिए शायद कोई किस्सा बताएँ। उन्हें लगता है कि जो लोग उनकी तरह नहीं सोचते, वे नासमझ हैं।

पवित्र शास्त्र की सलाह

“बिना ज्ञान के रहना अच्छा नहीं।”​—नीतिवचन 19:2.

इससे हम क्या सीखते हैं? अगर हमें पूरी बात पता न हो या हम सुनी-सुनायी बातों पर यकीन करें, तो हो सकता है कि हम लोगों के बारे में गलत राय कायम कर लें।

क्या बाइबल भेदभाव को बढ़ावा देती है?

कुछ लोग दावा करते हैं कि बाइबल भेदभाव करना सिखाती है। आइए देखें कि बाइबल में क्या लिखा है:

  • हमारे पूर्वज एक ही परिवार से थे: परमेश्‍वर ने “एक ही इंसान से सारे राष्ट्र बनाए।”​—प्रेषितों 17:26.

  • परमेश्‍वर पक्षपात नहीं करता: “परमेश्‍वर भेदभाव नहीं करता, मगर हर वह इंसान जो उसका डर मानता है और सही काम करता है, फिर चाहे वह किसी भी राष्ट्र का क्यों न हो, उसे वह स्वीकार करता है।”​—प्रेषितों 10:34, 35.

  • परमेश्‍वर यह देखता है कि हम अंदर से कैसे हैं: “इंसान सिर्फ बाहरी रूप देखता है, मगर यहोवा दिल देखता है।”​—1 शमूएल 16:7.a

a बाइबल के मुताबिक परमेश्‍वर का नाम यहोवा है।

पूरी जानकारी क्यों लें?

अगर हम किसी समाज के लोगों को अच्छी तरह जानने की कोशिश करें, तो हम उनके बारे में फैलायी गयी झूठी बातों पर तुरंत यकीन नहीं करेंगे। साथ ही, अगर हमारे मन में किसी दूसरे समाज के लोगों के बारे में भी कोई गलत धारणा है, तो हम उनके बारे में सच्चाई जानने की कोशिश करेंगे।

बदली सोच, बदली ज़िंदगी: योवीट्‌स (यूरोप)

योवीट्‌स, जिसका ज़िक्र पिछले लेख में किया गया था, बचपन से एक समाज के लोगों के बारे में बुरा-भला सुनता आया था। लोग उनके बारे में तरह-तरह की बातें करते थे और समाचार और टीवी कार्यक्रमों में भी उनका अपमान किया जाता था। वह कहता है, “मैं उनसे नफरत करने लगा और मुझे लगने लगा कि वे लोग ऐसे ही होंगे।”

“फिर जब मैं सेना में भरती हुआ, तो मेरे आस-पास इसी समाज के लोग थे। न चाहते हुए भी मुझे उनके साथ रहना पड़ा और काम करना पड़ा। धीरे-धीरे मैं उन्हें अच्छी तरह जानने लगा। मैंने उनकी भाषा सीखी और उनके गाने सुनने लगा। हम सब दोस्त बन गए। मेरे अंदर नफरत फिर से न पनपे, इसलिए आज मैं ऐसा कोई समाचार नहीं सुनता जिसमें उनके बारे में गलत-सलत बताया जाता है। यहाँ तक कि ऐसी फिल्में और टीवी कार्यक्रम भी नहीं देखता, जिनमें इस समाज के लोगों का मज़ाक उड़ाया जाता है।”

आप क्या कर सकते हैं?

याद रखिए:

  • लोग शायद किसी समाज के बारे में बुरा-भला कहें, मगर इसका यह मतलब नहीं कि उस समाज का हर एक व्यक्‍ति वैसा हो।

  • हमें शायद किसी समाज के बारे में सबकुछ न मालूम हो।

  • हर बात पर यकीन नहीं किया जा सकता, इसलिए सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कीजिए।

उन्होंने नफरत पर जीत हासिल की

तसवीरें: 1. दो आदमी एक-दूसरे से बातें करते हुए चल रहे हैं 2. एक आदमी अपने दोस्तों के साथ है और मुसकरा रहा है।

एक अरबी और एक यहूदी आदमी ने अपने मन से भेदभाव निकाल दिया। जानिए कि वे यह कैसे कर पाए।

अटल प्यार नफरत पर कब जीत हासिल करेगा?  नाम का वीडियो देखें। इसके लिए jw.org पर जाएँ और खोजें बक्स में इसका शीर्षक टाइप करें।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें