वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • g25 अंक 1 पेज 14-15
  • अच्छे कल की उम्मीद रखिए

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • अच्छे कल की उम्मीद रखिए
  • सजग होइए!—2025
  • उपशीर्षक
  • मिलते-जुलते लेख
  • ऐसा करना क्यों ज़रूरी है?
  • आप यह कैसे कर सकते हैं?
  • परमेश्‍वर का राज क्या है? यह क्या करेगा?
  • एक अच्छी ज़िंदगी, परमेश्‍वर का वादा
    खुशी से जीएँ हमेशा के लिए!—ईश्‍वर से जानें
  • एक अच्छी ज़िंदगी, परमेश्‍वर का वादा
    खुशी से जीएँ हमेशा के लिए!—ईश्‍वर से जानें: एक शुरूआत
  • आनेवाला कल सुनहरा होगा!
    कुछ और विषय
  • क्या 2023 नयी उम्मीदें लेकर आएगा?​—इस बारे में पवित्र शास्त्र में क्या लिखा है?
    कुछ और विषय
और देखिए
सजग होइए!—2025
g25 अंक 1 पेज 14-15
एक परिवार पिकनिक मना रहा है और खूबसूरत नज़ारे का मज़ा ले रहा है।

महँगाई आसमान छू रही है

अच्छे कल की उम्मीद रखिए

क्या आपके यहाँ चीज़ों के दाम बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन आपकी तनख्वाह नहीं बढ़ रही है? क्या आपको यह चिंता खाए जा रही है कि ऐसे में आपके परिवार का गुज़ारा कैसे होगा? आप शायद सोच-सोचकर परेशान हो जाएँ कि पता नहीं, आगे क्या होगा। लेकिन उम्मीद रखिए कि हालात सुधरेंगे।

ऐसा करना क्यों ज़रूरी है?

अच्छे कल की उम्मीद रखने का यह मतलब नहीं कि बस सोचते रहना कि एक दिन सबकुछ ठीक हो जाएगा। सच तो यह है कि जो लोग एक अच्छे कल की उम्मीद रखते हैं, वे अपने हालात को सुधारने के लिए कदम भी उठाते हैं। कुछ डॉक्टरों का कहना है कि अकसर ऐसे लोग . . .

  • मुश्‍किलें आने पर आसानी से हार नहीं मानते

  • ज़रूरत पड़ने पर बदलाव कर पाते हैं

  • रहन-सहन के मामले में अच्छे फैसले ले पाते हैं और सेहतमंद रहते हैं

आप यह कैसे कर सकते हैं?

पवित्र शास्त्र बाइबल से आज आपको मदद मिल सकती है। इस बढ़ती महँगाई के चलते बहुत-से लोग बेबस महसूस करते हैं। उन्हें समझ में नहीं आता कि वे करें तो क्या करें। लेकिन बाइबल में ऐसे कई सुझाव दिए गए हैं जिन्हें मानने से आप अपने हालात को सुधार सकते हैं। और आपको इस बात का भी हौसला मिलेगा कि अगर आगे चलकर हालात और बिगड़ेंगे तो उसका भी सामना आप कर लेंगे।

‘सोचने-परखने की शक्‍ति और समझ तेरी हिफाज़त करेगी।’—नीतिवचन 2:11.


पवित्र शास्त्र बाइबल में भविष्य के बारे में भी बताया गया है। जब आप देखेंगे कि बाइबल में दिए सुझाव कितने फायदेमंद हैं तो शायद आप यह भी जानना चाहें कि इसमें और क्या लिखा है। आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि बाइबल में एक अच्छे कल के बारे में बताया है। खुद परमेश्‍वर ने वादा किया है कि वह हमें “एक अच्छा भविष्य” देगा। (यिर्मयाह 29:11) लेकिन परमेश्‍वर अपना यह वादा कैसे पूरा करेगा? अपने राज के ज़रिए।

परमेश्‍वर का राज क्या है? यह क्या करेगा?

परमेश्‍वर का राज एक ऐसी सरकार है जो स्वर्ग में है और जो बहुत जल्द पूरी धरती पर हुकूमत करेगी। (दानियेल 2:44; मत्ती 6:10) यह राज दुनिया से सारी दुख-तकलीफें और गरीबी मिटा देगा। तब पूरी धरती पर शांति होगी और लोगों को किसी चीज़ की कमी नहीं होगी। देखिए इनके बारे में बाइबल में क्या लिखा है:

“तू सुखी रहेगा और खुशहाली का आनंद उठाएगा।”—भजन 128:2.

“उनकी [यानी राज की प्रजा की] मेहनत बेकार नहीं जाएगी।”—यशायाह 65:23.

“धरती पर बहुतायत में अनाज होगा।”—भजन 72:16.

लाखों लोग इन वादों पर यकीन करते हैं क्योंकि उन्हें पूरा विश्‍वास है कि परमेश्‍वर “झूठ नहीं बोल सकता।” (तीतुस 1:2) तो क्यों ना आप भी बाइबल पढ़कर देखें? इसमें दी आशा की वजह से आप आज पैसों की तंगी का सामना कर पाएँगे और आपका यकीन भी बढ़ेगा कि हमारा आनेवाला कल अच्छा होगा।

रामाज़।

“बाइबल में एक अच्छे कल के बारे बताया है। इससे मैं जान पाया हूँ कि दुनिया में जितनी भी मुश्‍किलें हैं वे पल-भर की हैं। इसलिए दुनिया के बिगड़ते हालात, पैसों की तंगी देखकर मैं परेशान नहीं हो जाता। इसके बजाय मैं शांत रह पाता हूँ और हिम्मत से हालात का सामना कर पाता हूँ।”—रामाज़, जॉर्जिया।

और जानिए

बाइबल में भविष्य के बारे में जो लिखा है क्या आप वाकई उस पर यकीन कर सकते हैं? यह जानने के लिए jw.org पर वीडियो देखें: हम क्यों यकीन कर सकते हैं कि बाइबल परमेश्‍वर की तरफ से है? और परमेश्‍वर का राज क्या है?

एक औरत बुकशैल्फ से बाइबल निकाल रही है।
    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें