महँगाई आसमान छू रही है
अच्छे कल की उम्मीद रखिए
क्या आपके यहाँ चीज़ों के दाम बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन आपकी तनख्वाह नहीं बढ़ रही है? क्या आपको यह चिंता खाए जा रही है कि ऐसे में आपके परिवार का गुज़ारा कैसे होगा? आप शायद सोच-सोचकर परेशान हो जाएँ कि पता नहीं, आगे क्या होगा। लेकिन उम्मीद रखिए कि हालात सुधरेंगे।
ऐसा करना क्यों ज़रूरी है?
अच्छे कल की उम्मीद रखने का यह मतलब नहीं कि बस सोचते रहना कि एक दिन सबकुछ ठीक हो जाएगा। सच तो यह है कि जो लोग एक अच्छे कल की उम्मीद रखते हैं, वे अपने हालात को सुधारने के लिए कदम भी उठाते हैं। कुछ डॉक्टरों का कहना है कि अकसर ऐसे लोग . . .
मुश्किलें आने पर आसानी से हार नहीं मानते
ज़रूरत पड़ने पर बदलाव कर पाते हैं
रहन-सहन के मामले में अच्छे फैसले ले पाते हैं और सेहतमंद रहते हैं
आप यह कैसे कर सकते हैं?
पवित्र शास्त्र बाइबल से आज आपको मदद मिल सकती है। इस बढ़ती महँगाई के चलते बहुत-से लोग बेबस महसूस करते हैं। उन्हें समझ में नहीं आता कि वे करें तो क्या करें। लेकिन बाइबल में ऐसे कई सुझाव दिए गए हैं जिन्हें मानने से आप अपने हालात को सुधार सकते हैं। और आपको इस बात का भी हौसला मिलेगा कि अगर आगे चलकर हालात और बिगड़ेंगे तो उसका भी सामना आप कर लेंगे।
पवित्र शास्त्र बाइबल में भविष्य के बारे में भी बताया गया है। जब आप देखेंगे कि बाइबल में दिए सुझाव कितने फायदेमंद हैं तो शायद आप यह भी जानना चाहें कि इसमें और क्या लिखा है। आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि बाइबल में एक अच्छे कल के बारे में बताया है। खुद परमेश्वर ने वादा किया है कि वह हमें “एक अच्छा भविष्य” देगा। (यिर्मयाह 29:11) लेकिन परमेश्वर अपना यह वादा कैसे पूरा करेगा? अपने राज के ज़रिए।
परमेश्वर का राज क्या है? यह क्या करेगा?
परमेश्वर का राज एक ऐसी सरकार है जो स्वर्ग में है और जो बहुत जल्द पूरी धरती पर हुकूमत करेगी। (दानियेल 2:44; मत्ती 6:10) यह राज दुनिया से सारी दुख-तकलीफें और गरीबी मिटा देगा। तब पूरी धरती पर शांति होगी और लोगों को किसी चीज़ की कमी नहीं होगी। देखिए इनके बारे में बाइबल में क्या लिखा है:
लाखों लोग इन वादों पर यकीन करते हैं क्योंकि उन्हें पूरा विश्वास है कि परमेश्वर “झूठ नहीं बोल सकता।” (तीतुस 1:2) तो क्यों ना आप भी बाइबल पढ़कर देखें? इसमें दी आशा की वजह से आप आज पैसों की तंगी का सामना कर पाएँगे और आपका यकीन भी बढ़ेगा कि हमारा आनेवाला कल अच्छा होगा।