वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • my कहानी 67
  • यहोशापात ने यहोवा पर भरोसा रखा

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • यहोशापात ने यहोवा पर भरोसा रखा
  • बाइबल कहानियों की मेरी मनपसंद किताब
  • मिलते-जुलते लेख
  • यहोवा ने यहोशापात को बचाया
    बाइबल से सीखें अनमोल सबक
  • क्या हम बीते समय के राजाओं से सबक सीखेंगे?
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2017
  • दूसरों को यहोवा की नज़र से देखिए
    हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2023
  • पूरे दिल से यहोवा की सेवा कीजिए!
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2017
और देखिए
बाइबल कहानियों की मेरी मनपसंद किताब
my कहानी 67
गाना गानेवाले यहोशापात की सेना के आगे-आगे जा रहे हैं

कहानी 67

यहोशापात ने यहोवा पर भरोसा रखा

ये इतने सारे लोग कहाँ जा रहे हैं? और जो सबसे आगे-आगे चल रहे हैं, वे क्या कर रहे हैं? ये सब लोग लड़ाई के लिए जा रहे हैं और जो लोग आगे-आगे चल रहे हैं, वे गाना गा रहे हैं। आप शायद पूछें: ‘अगर ये सभी लोग लड़ाई के लिए जा रहे हैं, तो गाना गानेवालों के पास तलवार या भाला क्यों नहीं है?’ चलिए पता करते हैं।

यह तब की बात है, जब यहोशापात इस्राएल के दो गोत्रवाले राज्य का राजा था। उस समय, उत्तर के दस गोत्रवाले राज्य का राजा अहाब था, जिसकी रानी ईज़ेबेल थी। यहोशापात एक अच्छा राजा था। उसका पिता आसा भी अच्छा राजा था। इसलिए दक्षिण के दो गोत्रवाले राज्य के लोग कई सालों तक खुशी से रहे।

लेकिन फिर एक दिन यहोशापात को उसके नौकरों ने बताया: ‘सेईर के पहाड़ी देश और मोआब और अम्मोन देशों से एक बहुत बड़ी सेना हम पर हमला करने आ रही है।’ यह खबर मिलते ही लोग डर के मारे थर-थर काँपने लगे। कई इस्राएली यरूशलेम में यहोवा से मदद माँगने के लिए इकट्ठा हुए। वे सब राजा के साथ यहोवा के मंदिर में गए। वहाँ यहोशापात ने यहोवा से प्रार्थना की: ‘हे हमारे परमेश्‍वर यहोवा! हमारी समझ में नहीं आ रहा है कि हम क्या करें। इस बड़ी सेना के आगे तो हम कुछ भी नहीं। इसलिए हे यहोवा, हमारी मदद कर।’

यहोवा ने उनकी प्रार्थना सुनी। उसने अपने एक सेवक से लोगों को यह बताने के लिए कहा: ‘यह लड़ाई तुम्हारी नहीं, परमेश्‍वर की है। इसलिए तुम्हें लड़ने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। बस खड़े रहो और देखो कि यहोवा तुम्हें कैसे बचाएगा।’

तब अगले दिन सुबह यहोशापात ने लोगों से कहा: ‘यहोवा पर भरोसा रखो!’ फिर उसने मंदिर में यहोवा के भजन गानेवाले कुछ लेवियों से कहा कि वे सैनिकों के आगे-आगे चलें। वे पूरे रास्ते यहोवा की तारीफ में गीत गाते रहे। पता है, जब इस्राएली लड़ाई के मैदान में पहुँचे तब उन्होंने क्या देखा? यही कि दुश्‍मन सेना के सभी सैनिक मरे पड़े हैं! हुआ यह कि यहोवा ने उनके बीच ऐसी गड़बड़ी डाली कि वे आपस में ही लड़ने लगे। इस तरह, उन्होंने एक-दूसरे को मार डाला।

यहोशापात ने यहोवा पर भरोसा रखकर कितनी बुद्धिमानी का काम किया, है ना? अगर हम यहोवा पर भरोसा रखें, तो हम भी बुद्धिमान होंगे।

1 राजा 22:41-53; 2 इतिहास 20:1-30.

अध्ययन के लिए सवाल

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें