गीत 9
परमेश्वर की नज़रों में अच्छा नाम बनाना
1. दिल यहोवा का
ख़ुश रखना चाहते हम,
उसकी मंज़ूरी
को तरसता ये मन।
हम उसके सामने
नेक नाम बनाएँगे,
कोशिश हमारी
यही रहे।
2. ज़ुबाँ पे अपनी
लगाएँ हम लगाम,
अच्छे कामों से
पाएँगे नेक नाम।
मर्ज़ी यहोवा की
पूरी करें सभी,
तो पाएँ आशीष
और ज़िंदगी।
3. जब तक हैं ज़िंदा
रखना हमें है ध्यान,
जीवन में याह को
हम पहला देंगे स्थान।
यहोवा की डगर
पर चलते हैं अगर,
मीत होगा अपना
वो जीवन भर।
4. हैं दिन बुरे ये
ना अब हम देर लगाएँ,
याह की नज़रों में
एक अच्छा नाम बनाएँ।
सबको गवाही दें,
लोगों से ना डरें,
याह का नाम रौशन
करते रहें।