गीत 24
पुनरुत्थान—परमेश्वर के प्यार का सबूत
1. यहोवा ने इंसानों पे
इस हद तक की दया,
उन्हें जिलाने के लिए
बेटा बलि किया।
उठेगा पहले ‘छोटा झुंड़’,
लेगा जीवन का ताज,
फिर स्वर्ग में करेगा वो
हज़ार साल का राज।
2. “गवाहों का बड़ा बादल”
जिलाया जाएगा,
‘बेहतर पुनर्उत्थान’ का
इनाम वो पाएगा।
कोई भी ‘अन्य भेड़ों’ में
से आज अगर मरे,
गुनगान यहोवा का करने
ज़िंदा होगा फिर से।
3. सुनेंगे यीशु की पुकार हैं
कब्रों में जितने,
फिर धरती पे वो जीएँगे
अमन ओचैन से।
हज़ार वर्ष के अंत में
फिर परखे जाएँगे,
शैताँ की चालों से बचे,
तो जीवन पाएँगे।
4. तो आओ हम तसल्ली दें
सब रोनेवालों को,
अज़ीज़ों से मिलेंगे वो
जुदा हुए थे जो।
मसीही राह में आए
ख़तरे भी लाख अगर,
आशा तुझे जीवन की है,
तू मौत से ना डर।