भाग 7
यीशु कौन था?
यहोवा ने यीशु को धरती पर भेजा। 1 यूहन्ना 4:9
अगर हम यहोवा को खुश करना चाहते हैं, तो हमें एक और खास व्यक्ति की बात सुननी होगी। यहोवा ने आदम को बनाने से बहुत पहले, स्वर्ग में एक शक्तिशाली आत्मिक प्राणी बनाया था।
कुछ समय बाद यहोवा ने उसके जीवन को एक कुँवारी स्त्री, मरियम के गर्भ में डाला। फिर इंसान के रूप में वह बेतलेहेम में पैदा हुआ। उसका नाम यीशु रखा गया।—यूहन्ना 6:38.
जब यीशु धरती पर था तब उसने हू-ब-हू परमेश्वर के जैसे गुण दिखाए। यीशु दयालु था और लोगों से प्यार करता था। सभी उसके पास बेझिझक आते थे। उसने बिना डरे लोगों को यहोवा के बारे में सच्चाई बतायी।
यीशु ने अच्छे काम किए, फिर भी लोगों ने उससे नफरत की। 1 पतरस 2:21-24
यीशु ने बीमारों को ठीक किया और मरे हुए कुछ लोगों को ज़िंदा किया।
धर्म-गुरू यीशु से नफरत करते थे क्योंकि यीशु ने उनकी झूठी शिक्षाओं और बुरे कामों की पोल खोल दी थी।
धर्म-गुरुओं ने रोम के लोगों को भड़काया, इसलिए उन्होंने यीशु को मारा-पीटा और उसकी जान ले ली।