वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • hf भाग 4 भाग 1-2
  • पैसे का सही इस्तेमाल कैसे करें

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • पैसे का सही इस्तेमाल कैसे करें
  • आपका परिवार खुश रह सकता है
  • उपशीर्षक
  • मिलते-जुलते लेख
  • 1 सोच-समझकर योजना बनाइए
  • 2 ईमानदार रहिए और सोच-समझकर खर्च कीजिए
  • बजट बनाना और सोच-समझकर पैसे खर्च करना
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2010
  • क्या पैसा ही सबकुछ है?
    सजग होइए!—2015
  • क्या पैसा हर तरह की बुराई की जड़ है?
    पवित्र शास्त्र से जवाब जानिए
  • पैसे का समझदारी से इस्तेमाल कीजिए
    सजग होइए!–2009
और देखिए
आपका परिवार खुश रह सकता है
hf भाग 4 भाग 1-2
एक पति-पत्नी सोच-समझकर योजना बना रहे हैं कि वे पैसे का सही इस्तेमाल कैसे करेंगे

भाग 4

पैसे का सही इस्तेमाल कैसे करें

“सब कल्पनाएं सम्मति ही से स्थिर होती हैं।”—नीतिवचन 20:18

अपने परिवार की ज़रूरतें पूरी करने के लिए हम सभी को पैसे की ज़रूरत पड़ती है। (नीतिवचन 30:8) बाइबल भी कहती है कि ‘धन रक्षा करता है।’ (सभोपदेशक 7:12, हिंदी ईज़ी-टू-रीड वर्शन) पैसे के बारे में बात करना आप पति-पत्नी को शायद मुश्‍किल लगे। लेकिन पैसे को आपकी शादीशुदा ज़िंदगी में परेशानियों का सबब मत बनने दीजिए। (इफिसियों 4:32) पैसा किस तरह खर्च किया जाए यह फैसला करते वक्‍त, पति-पत्नी को एक-दूसरे पर भरोसा करना चाहिए और साथ मिलकर काम करना चाहिए।

1 सोच-समझकर योजना बनाइए

बाइबल क्या कहती है: “तुममें से ऐसा कौन है जो एक बुर्ज बनाना चाहता हो और पहले बैठकर इसमें लगनेवाले खर्च का हिसाब न लगाए, ताकि देख सके कि उसे पूरा करने के लिए उसके पास काफी पैसा है कि नहीं?” (लूका 14:28) यह ज़रूरी है कि आप मिलकर तय करें कि आप पैसे का कैसे इस्तेमाल करेंगे। (आमोस 3:3) फैसला कीजिए कि आपको कौन-सी चीज़ें खरीदनी हैं और आप कितना पैसा खर्च कर सकते हैं। (नीतिवचन 31:16) बस इसलिए कि आपके पास कुछ खरीदने के पैसे हैं, इसका यह मतलब नहीं कि आपको वह चीज़ खरीदनी ही चाहिए। कर्ज़ लेने से दूर रहिए। जितनी चादर है, उतने ही पैर फैलाइए।—नीतिवचन 21:5; 22:7.

आप क्या कर सकते हैं:

  • अगर महीने के आखिर में, आपके पास पैसे बच जाते हैं, तो मिलकर फैसला कीजिए कि आप उस पैसे का क्या करेंगे

  • अगर आपको पैसे की तंगी हो रही है, तो अपने खर्च कम करने के लिए कुछ कारगर कदम उठाइए। उदाहरण के लिए, बाहर खाना खाने के बजाय, आप घर पर ही खाना बना सकते हैं

एक पति-पत्नी सोच रहे हैं कि वे किन चीज़ों पर पैसे खर्च करेंगे

2 ईमानदार रहिए और सोच-समझकर खर्च कीजिए

बाइबल क्या कहती है: ‘न सिर्फ यहोवा की नज़र में बल्कि इंसानों की नज़र में भी सारे काम पूरी ईमानदारी से करने के लिए सावधानी बरतिए।’ (2 कुरिंथियों 8:21) अपने साथी को ईमानदारी से बताइए कि आप कितना कमाते हैं और कितना खर्च करते हैं।

पैसे से जुड़े बड़े फैसले लेते वक्‍त, हमेशा अपने साथी से सलाह-मशविरा कीजिए। (नीतिवचन 13:10) पैसे के बारे में खुलकर बातचीत करने से आप दोनों के बीच शांति बनी रहेगी। आप जो कमाते हैं, उसे सिर्फ अपना पैसा नहीं बल्कि अपने परिवार का पैसा समझिए।—1 तीमुथियुस 5:8.

खरीदारी करते वक्‍त एक जोड़ा सामान की सूची पर चर्चा कर रहा है

आप क्या कर सकते हैं:

  • मिलकर एक रकम तय कीजिए जिसे आप एक-दूसरे से पूछे बगैर खर्च कर सकते हैं

  • पैसों के बारे में बात करने के लिए समस्या खड़ी होने तक का इंतज़ार मत कीजिए

पैसे के बारे में आपका नज़रिया

हालाँकि पैसा ज़रूरी है, लेकिन इसे अपने रिश्‍ते के आड़े मत आने दीजिए। और न ही पैसों को लेकर बेवजह चिंता कीजिए। (मत्ती 6:25-34) आपको ज़िंदगी का लुत्फ उठाने के लिए अमीर होने की ज़रूरत नहीं। बाइबल कहती है: “हर तरह के लालच से खुद को बचाए रखो।” (लूका 12:15) पैसे से खरीदी जानेवाली कोई भी चीज़ आप दोनों के रिश्‍ते से बढ़कर नहीं है। इसलिए आपके पास जो है, उसी में संतुष्ट रहिए और परमेश्‍वर के साथ अपने रिश्‍ते को कभी-भी नज़रअंदाज़ मत कीजिए। अगर आप ऐसा करें, तो आपके परिवार में खुशी होगी और आप पर यहोवा की मंज़ूरी होगी।—इब्रानियों 13:5.

खुद से पूछिए . . .

  • हम एक परिवार के तौर पर ऐसा क्या कर सकते हैं, जिससे कि हमें कर्ज़ न लेना पड़े?

  • आखिरी बार मैंने अपने साथी के साथ पैसे के बारे में खुलकर बातचीत कब की थी?

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें