वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • jy अध्या. 24 पेज 62-पेज 63 पैरा. 7
  • गलील के कई इलाकों में सेवा

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • गलील के कई इलाकों में सेवा
  • यीशु—राह, सच्चाई, जीवन
  • मिलते-जुलते लेख
  • क्यों यीशु पृथ्वी पर आए थे
    वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा
  • क7-ग यीशु की ज़िंदगी की खास घटनाएँ—गलील में बड़े पैमाने पर यीशु की सेवा (भाग 1)
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
  • क7-ग यीशु की ज़िंदगी की खास घटनाएँ—गलील में बड़े पैमाने पर यीशु की सेवा (भाग 1)
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
  • यहोवा की उपासना के लिए सरगर्मी
    वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा
और देखिए
यीशु—राह, सच्चाई, जीवन
jy अध्या. 24 पेज 62-पेज 63 पैरा. 7
पतरस, अन्द्रियास, याकूब और यूहन्‍ना ने यीशु को ढूँढ़ लिया है

अध्याय 24

गलील के कई इलाकों में सेवा

मत्ती 4:23-25 मरकुस 1:35-39 लूका 4:42, 43

  • यीशु चार चेलों के साथ गलील के कई इलाकों में जाता है

  • उसके प्रचार काम और चमत्कारों की खबर दूर-दूर तक फैल जाती है

कफरनहूम में यीशु और उसके चार चेले सारा दिन बहुत व्यस्त रहे। शाम को कफरनहूम के लोग बीमारों को यीशु के पास ले आए थे ताकि वह उन्हें चंगा करे। यीशु को यहोवा से प्रार्थना करने के लिए बिलकुल भी वक्‍त नहीं मिला।

अगले दिन सुबह-सुबह जब अंधेरा ही है, तब यीशु उठ जाता है और अकेले कहीं निकल पड़ता है। वह एक सुनसान जगह जाता है ताकि अकेले में अपने पिता से प्रार्थना कर सके। मगर थोड़ी ही देर में पतरस और उसके साथी उसे ढूँढ़ते हुए वहाँ आ जाते हैं। शायद पतरस ही उन्हें यहाँ ले आता है, क्योंकि यीशु उसके यहाँ मेहमान ठहरा था।​—मरकुस 1:36; लूका 4:38.

पतरस यीशु से कहता है, “सब लोग तुझे ढूँढ़ रहे हैं।” (मरकुस 1:37) कफरनहूम के लोग चाहते हैं कि यीशु उन्हीं के यहाँ रहे। यीशु ने उनके लिए बहुत कुछ किया है। वे उसे रोकने लगते हैं ताकि यीशु उनके पास से न जाए। (लूका 4:42) मगर क्या यीशु धरती पर सिर्फ चमत्कार करके लोगों की बीमारियाँ दूर करने आया है? और क्या उसे सिर्फ कफरनहूम में ही सेवा करनी है? चलिए इन सवालों के जवाब यीशु के ही मुँह से सुनते हैं।

यीशु पतरस, अन्द्रियास, याकूब और यूहन्‍ना से बात करते समय पास के एक नगर की तरफ इशारा कर रहा है

यीशु चेलों से कहता है, “आओ हम कहीं और आस-पास की बस्तियों में जाएँ ताकि मैं वहाँ भी प्रचार कर सकूँ क्योंकि मैं इसीलिए आया हूँ।” जो लोग यीशु को रोकना चाहते हैं, उनसे वह कहता है, “मुझे दूसरे शहरों में भी परमेश्‍वर के राज की खुशखबरी सुनानी है क्योंकि मुझे इसीलिए भेजा गया है।”​—मरकुस 1:38; लूका 4:43.

जी हाँ, धरती पर यीशु के आने की एक खास वजह है, परमेश्‍वर के राज के बारे में प्रचार करना। यह राज उसके पिता के नाम को पवित्र करेगा यानी उस पर लगा कलंक मिटा देगा और इंसानों की सारी दुख-तकलीफें हमेशा के लिए दूर देगा। यीशु चमत्कार सिर्फ इसलिए कर रहा है ताकि यह साबित हो कि उसे परमेश्‍वर ने भेजा है। सदियों पहले मूसा ने भी बड़े-बड़े चमत्कार किए थे ताकि लोग जानें कि उसे परमेश्‍वर ने भेजा है।​—निर्गमन 4:1-9, 30, 31.

यीशु कफरनहूम छोड़कर दूसरे शहरों में प्रचार करने चला जाता है। चार चेले उसके साथ जाते हैं। पतरस और उसका भाई अन्द्रियास और यूहन्‍ना और उसका भाई याकूब। कुछ समय पहले यीशु ने इन चारों को अपने साथ पूरे समय प्रचार करने के लिए बुलाया था।

यीशु जब इन चारों के साथ गलील के दूसरे इलाकों में जाता है, तो बहुत बढ़िया नतीजे मिलते हैं। यीशु के बारे में खबर दूर-दूर तक फैल जाती है। उन दस शहरों में जिन्हें दिकापुलिस कहा जाता है और यरदन नदी के उस पार के इलाके में भी उसकी खबर पहुँच जाती है। (मत्ती 4:24, 25) इन सभी इलाकों से और यहाँ तक कि यहूदिया प्रदेश से भी भीड़-की-भीड़ यीशु और चेलों के पास आने लगती है। वे उसके पास ऐसे कई लोगों को लाते हैं जो बीमार हैं या दुष्ट स्वर्गदूतों के कब्ज़े में हैं। यीशु उन सबको चंगा कर देता है।

  • कफरनहूम में जिस दिन यीशु बहुत व्यस्त रहता है, उसके अगले दिन क्या होता है?

  • यीशु को धरती पर क्यों भेजा गया? उसने चमत्कार क्यों किए?

  • गलील में यीशु के साथ प्रचार करने कौन जाते हैं? यीशु के प्रचार काम का क्या नतीजा निकलता है?

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें