वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • lfb पाठ 94 पेज 220-पेज 221 पैरा. 1
  • चेलों ने पवित्र शक्‍ति पायी

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • चेलों ने पवित्र शक्‍ति पायी
  • बाइबल से सीखें अनमोल सबक
  • मिलते-जुलते लेख
  • यीशु के चेलों पर पवित्र शक्‍ति उँडेली गयी
    बाइबल कहानियों की मेरी मनपसंद किताब
  • यहोवा हमारे शासक हैं!
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1990
  • पिन्तेकुस्त से पहले सैकड़ों चेले यीशु को देखते हैं
    यीशु—राह, सच्चाई, जीवन
  • बपतिस्मा लें—पिता, बेटे और पवित्र शक्‍ति के नाम से
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2010
और देखिए
बाइबल से सीखें अनमोल सबक
lfb पाठ 94 पेज 220-पेज 221 पैरा. 1
यरूशलेम में लोग यह देखकर हैरान हैं कि यीशु के चेले उनसे उनकी भाषाओं में बात कर रहे हैं

पाठ 94

चेलों ने पवित्र शक्‍ति पायी

यीशु के स्वर्ग लौटने के 10 दिन बाद उसके चेलों ने पवित्र शक्‍ति पायी। ईसवी सन्‌ 33 में पिन्तेकुस्त के त्योहार का दिन था। यह त्योहार मनाने के लिए कई जगहों से लोग यरूशलेम आए थे। यीशु के करीब 120 चेले एक घर के ऊपरी कमरे में इकट्ठा हुए। अचानक हैरान कर देनेवाली एक घटना घटी। हर चेले के सिर पर आग की लपटों जैसा कुछ दिखायी देने लगा और वे सब अलग-अलग भाषा बोलने लगे। तेज़ आँधी जैसी आवाज़ से सारा घर गूँज उठा।

दूसरे देशों से आए लोगों ने जब यह आवाज़ सुनी तो वे भागकर उस घर के पास गए। वे देखना चाहते थे कि क्या हुआ है। जब चेले उनसे उनकी भाषा में बात करने लगे तो वे हैरान रह गए। उन्होंने कहा, ‘ये तो गलील के लोग हैं। फिर ये हमारी भाषा कैसे बोल पा रहे हैं?’

तब पतरस और दूसरे प्रेषित भीड़ के सामने खड़े हुए। पतरस ने लोगों को बताया कि यीशु को कैसे मार डाला गया था और फिर यहोवा ने कैसे उसे ज़िंदा कर दिया। पतरस ने कहा, ‘अब यीशु स्वर्ग में परमेश्‍वर के दाएँ हाथ बैठा है और जैसे उसने वादा किया था, उसने हम पर पवित्र शक्‍ति उँडेली है। इसीलिए आज ये चमत्कार हुए हैं जो तुम देख और सुन रहे हो।’

पतरस की बातों का लोगों पर गहरा असर हुआ। उन्होंने पूछा, “अब हमें क्या करना चाहिए?” पतरस ने उनसे कहा, ‘पश्‍चाताप करो और यीशु के नाम से बपतिस्मा लो। तुम भी पवित्र शक्‍ति का वरदान पाओगे।’ उस दिन करीब 3,000 लोगों ने बपतिस्मा लिया। तब से यरूशलेम में चेलों की गिनती तेज़ी से बढ़ने लगी। पवित्र शक्‍ति की मदद से प्रेषितों ने और भी कई मंडलियाँ बनायीं ताकि वे चेलों को वे सब बातें सिखा सकें जो यीशु ने उन्हें सिखाने की आज्ञा दी थी।

“अगर तू मुँह से सब लोगों के सामने ऐलान करे कि यीशु ही प्रभु है और अपने दिल में यह विश्‍वास रखे कि परमेश्‍वर ने उसे मरे हुओं में से ज़िंदा किया है, तो तू उद्धार पाएगा।”—रोमियों 10:9

सवाल: ईसवी सन्‌ 33 के पिन्तेकुस्त के दिन क्या हुआ? इतने सारे लोगों ने क्यों बपतिस्मा लिया?

प्रेषितों 1:15; 2:1-42; 4:4; यूहन्‍ना 15:26

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें