हाज़िर लोगों के लिए जानकारी
बपतिस्मा शनिवार सुबह के कार्यक्रम के बाद, बपतिस्मा देने का इंतज़ाम किया गया है। आपकी मंडली के प्राचीनों ने आपके इलाके के हालात को ध्यान में रखते हुए, यह इंतज़ाम किया है।
दान इस अधिवेशन के कार्यक्रम का अनुवाद 500 से भी ज़्यादा भाषाओं में हुआ है। आप जो दान देते हैं, उससे पूरी दुनिया में हमारा काम अच्छी तरह हो पा रहा है। आप donate.jw.org पर जाकर ऑनलाइन दान कर सकते हैं। आप जो भी दान देते हैं, उसके लिए हम आपका तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हैं। राज के काम को आगे बढ़ाने में आपकी दरियादिली के लिए शासी निकाय आपका शुक्रगुज़ार है।
इसका इंतज़ाम यहोवा के साक्षियों के शासी निकाय ने किया है
© 2022 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania