वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • lmd पाठ 10
  • जी-जान लगा दीजिए

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • जी-जान लगा दीजिए
  • लोगों से करें प्यार​—सिखाने को रहें तैयार
  • उपशीर्षक
  • मिलते-जुलते लेख
  • यीशु ने क्या किया?
  • यीशु से हम क्या सीखते हैं?
  • यीशु की तरह हमें क्या करना है?
  • नीकुदेमुस से एक सबक सीखिए
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2002
  • यीशु नीकुदेमुस को रात को सिखाता है
    यीशु—राह, सच्चाई, जीवन
  • यहोवा का सेवक बनने में विद्यार्थी की मदद कीजिए
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2025
  • नीकुदेमुस को सिखाना
    वह सर्वश्रेष्ठ मनुष्य जो कभी जीवित रहा
और देखिए
लोगों से करें प्यार​—सिखाने को रहें तैयार
lmd पाठ 10

बाइबल अध्ययन चलाते वक्‍त

यीशु और नीकुदेमुस रात को आँगन में बैठकर बात कर रहे हैं।

यूह. 3:1, 2

पाठ 10

जी-जान लगा दीजिए

सिद्धांत:  “हमने तुम्हें न सिर्फ परमेश्‍वर की खुशखबरी सुनायी बल्कि तुम्हारे लिए अपनी जान तक देने को तैयार थे, क्योंकि तुम हमारे प्यारे हो गए थे।”​—1 थिस्स. 2:8.

यीशु ने क्या किया?

यीशु और नीकुदेमुस रात को आँगन में बैठकर बात कर रहे हैं।

वीडियो: यीशु ने नीकुदेमुस को सिखाया

1. वीडियो देखिए या यूहन्‍ना 3:1, 2 पढ़िए। फिर आगे दिए सवालों के बारे में सोचिए:

  1. क. नीकुदेमुस यीशु से मिलने रात को क्यों आया होगा?​—यूहन्‍ना 12:42, 43 देखिए।

  2. ख. यीशु भी रात को उससे मिलने के लिए तैयार था। इससे कैसे पता चलता है कि दूसरों को सिखाने के लिए उसने जी-जान लगा दी?

यीशु से हम क्या सीखते हैं?

2. अगर हमें लोगों से प्यार होगा तो हम उन्हें सिखाने के लिए पूरी मेहनत करेंगे, जी-जान लगा देंगे।

यीशु की तरह हमें क्या करना है?

3. देखिए विद्यार्थी कब और कहाँ अध्ययन करना चाहता है। उससे पूछिए, वह हफ्ते में किस दिन और कितने बजे अध्ययन करना चाहेगा? वह कहाँ अध्ययन करना पसंद करेगा? अपने काम की जगह पर, अपने घर पर या किसी दूसरी जगह? पूरी कोशिश कीजिए कि आप विद्यार्थी की पसंद को ध्यान में रखकर वक्‍त और जगह तय करें।

4. हर हफ्ते अध्ययन कीजिए। अगर आपको लगता है कि आप किसी दिन अध्ययन नहीं करा पाएँगे, तो सोचिए:

  1. क. ‘क्या मैं हफ्ते के किसी और दिन अध्ययन करा सकता हूँ?’

  2. ख. ‘क्या मैं फोन या वीडियो कॉल पर अध्ययन करा सकता हूँ?’

  3. ग. ‘क्या मैं किसी और भाई या बहन को अध्ययन चलाने के लिए कह सकता हूँ?’

5. सही नज़रिया रखने के लिए प्रार्थना कीजिए। हो सकता है कि आपका विद्यार्थी कभी-कभी अध्ययन न करे या उसे बाइबल की कोई बात मानना मुश्‍किल लगे। ऐसे में यहोवा से मदद माँगिए ताकि आप उसे जी-जान से सिखाते रहें। (फिलि. 2:13) प्रार्थना कीजिए कि आप अपने विद्यार्थी की खामियों के बजाय अच्छाइयों पर ध्यान दे पाएँ।

ये भी देखें

नीति. 3:27; प्रेषि. 20:35; 2 कुरिं. 12:15

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें