यहोवा अपने कार्य को किस तरह समृद्ध करते हैं
हाल के दशकों में यहोवा के गवाहों ने असाधारण वृद्धि का अनुभव किया है। पिछले दस वर्षों में ही, वे ४२,६०० मण्डलियों से २१२ देशों में कुल ६०,१९२ मण्डलियों तक बढ़ गए हैं। इसका विचार करते हुए, कुछ लोगों ने पूछा है: गवाहों के कार्य का ख़र्च किस तरह चलाया जाता है? इस लेख में इसका और सम्बद्ध सवालों का जवाब देने में वॉच टावर सोसाइटी को खुशी होती है।
क्या यहोवा के गवाह दशमांश-कर लेते हैं?
नहीं। प्राचीन इस्राएल में, मूसा की व्यवस्था के अंतर्गत दशमांश-कर देने का आदेश दिया गया था ताकि परमेश्वर के मंदिर के सेवक, लेवियों और याजकों का भरण-पोषण हो सके। (गिनती १८:२१, २४-२९) कुछ निश्चित शहरों के अलावा इन्हें कोई जातीय ज़मीन नहीं दी गयी थी, इसलिए उन्हें इस ख़ास सहायता की ज़रूरत थी। और तो और, विश्वसनीय इस्राएली ख़ास कामों के लिए ऐच्छिक अंशदान देने के लिए आज़ाद थे, जैसे कि निवासस्थान के और, बाद में, मंदिर के निर्माण कार्य के लिए।—निर्गमन २५:१-८; १ इतिहास २९:३-७.
परन्तु, जब यीशु की मौत हुई, बाइबल कहती है कि उसने उस “व्यवस्था” को “जिस की आज्ञाएँ विधियों की रीति पर थीं, मिटा दिया।” (इफिसियों २:१५; कुलुस्सियों २:१३, १४) यानी, परमेश्वर की नज़रों में व्यवस्था न यहूदियों के लिए और न ही मसीहियों के लिए अनिवार्य था। इसलिए, व्यवस्था की अन्य विशेषताओं के साथ-साथ, जैसे मंदिर में नियमित रूप से चढ़ाए जानेवाले बलिदान, दशमांश-कर भी अब और विश्वसनीय लोगों से आवश्यक न था।
मसीहियों के बीच, दान नियम से नहीं, बल्कि प्रेम से प्रेरित है। प्रेरित पौलुस ने इस सिद्धान्त की व्याख्या की जब वह यहूदिया में ज़रूरतमंद मसीहियों के लिए दान जमा कर रहा था। उसने कहा: “हर एक जन जैसा मन में ठाने वैसा ही दान करे; न कुढ़ कुढ़ के, और न दबाव से, क्योंकि परमेश्वर हर्ष से देनेवाले से प्रेम रखता है।” (२ कुरिन्थियों ९:७) यहोवा के गवाह ऐच्छिक अंशदान करने की इस धर्मशास्त्रीय पद्धति के अनुसार करते हैं।
क्या आप निधि-एकत्र करने के लिए भोजन, चन्दा जमा करने के लिए लिफ़ाफे, घर-घर चन्दा माँगते हुए जाना, और पैसा इकट्ठा करने के लिए समान तरीक़ों का सहारा लेते हैं?
नहीं, सच्चे मसीहियों को पैसा देने के लिए मजबूर करना नहीं पड़ता और न ही उनके सामने इनाम लटकाकर पैसे देने के वास्ते रिश्वत खिलानी पड़ती है। जो धार्मिक समुदाय बिंगो (जूआ का एक खेल), गृहणियों द्वारा बनायी गयी वस्तुओं की बिक्री के लिए बाज़ार (जिसका पैसा चर्च को जाता है), लाटरी, आनन्दोत्सव, चर्च के आसन किराए पर देने, या निधि जमा करने के लिए तश्तरी देने जैसी प्रथाओं का सहारा लेते हैं, वे दर्शाते हैं कि उन्होंने अपने लोगों को आध्यात्मिक भोजन नहीं दिया है, और इसलिए परमेश्वर की आत्मा उनके पैरिश वासियों को अबाध रूप से दान देने के लिए प्रेरित नहीं करती। यही उन लोगों के बारे में कहा जा सकता है जो दशमांश-कर लेने की पुरानी प्रथा का सहारा लेते हैं।—मत्ती १०:८.
आप नए किंग्डम हॉलों और शाख़ा कार्यालयों के निर्माण-कार्य, और साथ ही ब्रुक्लिन के विश्व मुख्यालय में तथा पॅट्टरसन्, न्यू यॉर्क, में विस्तारण करने की परियोजनाओं का अर्थ-प्रबन्ध किस तरह करते हैं?
यहोवा अपने गवाहों पर अपनी पवित्र आत्मा डाल देते हैं, जिस से वे “भलाई करने, और भले कामों में धनी बनने, और उदार होने तथा सहायता देने में तत्पर हो सकते हैं, और आगे के लिए एक अच्छी नेव डाल रख सकते हैं कि वे सत्य जीवन को वश में कर लें।” (१ तीमुथियुस ६:१८, १९) यही आत्मा यहोवा के गवाहों को हर तरह से राज्य के कार्य का समर्थन करने के लिए प्रेरित करती है।
मिसाल के तौर पर, १९८९ में २१२ देशों में ३७,८७,१८८ गवाहों ने दूसरों को परमेश्वर का वचन सिखाने में ८३,५४,२६,५३८ घंटे बिताए। और उन्होंने दिलचस्पी लेनेवाले व्यक्तियों के साथ ३४,१९,७४५ नियमित गृह बाइबल अध्यनन संचालित किए। यह कार्य करने में जो भी ख़र्च हुआ उसका भार उन व्यक्तियों ने उठाया जो यह कर रहे थे। २,६३,८५५ नए बपतिस्मा पाए हुए गवाहों की वृद्धि देकर यहोवा ने प्रेम के इस परिश्रम को प्रतिफलित किया।
उसी तरह की दान करने की आत्मा गवाहों और दिलचस्पी लेनेवाले लोगों को इस कार्य का एक आर्थिक रूप से समर्थन करने के लिए प्रेरित करती है। अपनी स्थानीय मण्डली का नियमित ख़र्च चलाने में मदद करने के अलावा, वे ऐसे किसी भी निर्माण कार्य का समर्थन करते हैं, जैसे कि अपने किंग्डम हॉल या अस्सेम्ब्ली हॉल की मरम्मत कर देना या बढ़ाना, या फिर एक नया किंग्डम हॉल बान्ध देना। हर साल, तेज़ी से हो रही वृद्धि के कारण, बहुत ज़्यादा किंग्डम हॉलों को बान्धना ज़रूरी हो जाता है, और कुछ हॉलों का ख़र्च तो सैंकड़ों हज़ार डॉलर होता है। इसका ख़र्च स्थानीय गवाहों द्वारा अपने ऐच्छिक अंशदानों और परिश्रम के द्वारा उठाया जाता है।
इसके अलावा, कई देशों में शाखा की मुद्रण और ऑफिस सहूलियतों और साथ ही रिहाइशी इमारतों को बढ़ाना—या नयी इमारतों को बान्धना पड़ा है—ताकि बढ़ते हुए संघटन द्वारा आवश्यक हुए अधिक कर्मचारियों और सहूलियतों के लिए जगह हो। यह भी ऐच्छिक दान और परिश्रम के द्वारा सँभाला जाता है, जैसे कि ब्रुक्लिन में और पॅट्टरसन्, न्यू यॉर्क में निमार्ण-कार्य और अन्य मरम्मत करने की परियोजनाओं को सँभाला गया है। जहाँ संभव हो, स्थानीय गवाह निर्माण कार्य का ख़र्च उठाते हैं। कुछेक मामलों में, वॉच टावर सोसाइटी प्रबन्ध करती है कि अनेक शाखाएँ दूसरे देशों में से—दोनों आर्थिक और कुशल कर्मचारियों के रूप में—मदद प्राप्त करे। इस प्रकार, सोसाइटी के निदेशन के अंतर्गत, “बराबरी” हो जाती है।—२ कुरिन्थियों ८:१४.
जैसे अनेक धार्मिक समुदाय करते हैं, वैसे आप भी अस्पतालों या दवाखानों को क्यों नहीं चलाते और राहत कार्य तथा अन्य सामाजिक सेवाओं में हिस्सा क्यों नहीं लेते?
जब वे कर सकते हैं, तब यहोवा के गवाह युद्ध या प्राकृतिक विपत्ति के बाद जल्दी ही आगे आते हैं। दरअसल, आम तौर से वे भोजन, कपड़े-लत्ते, और पुनर्निर्माण में मदद करने के लिए स्वयंसेवकों के साथ घटना-स्थल पर पहले पहुँचनेवालों में होते हैं। बहरहाल, जिस तरह यहोवा के गवाह अग्निशमन विभाग या पुलिस दल नहीं चलाते, और ये भी जीवन के रक्षण के लिए हैं, उसी तरह वे अस्पतालों या दवाखानों को नहीं चलाते।
वे सुसमाचार के समर्पित सेवक हैं, और अन्त आ जाने से पहले परमेश्वर के राज्य का सुसमाचार सारे जगत में एक गवाही के तौर से प्रचार करना उनका नियतकार्य है। (मत्ती २४:१४) जैसे कि यीशु ने कहा, फ़सल तो बहुत है, पर मज़दूर थोड़े हैं। अगर हम दूसरी गतिविधियों में लग जाएँ, चाहे वे कितने ही प्रशंसनीय क्यों न हों, और इस अति-महत्त्वपूर्ण कार्य को नज़रंदाज़ करें, तो यह माफ़ी के क़ाबिल न होगा।—मत्ती ९:३७, ३८.
संयोगवश, यहोवा के कई गवाह डॉक्टर, नर्स, और अस्पताली सहायक हैं। लेकिन वे इस काम को अपने मूल पेशे, यानी मसीही सेवकाई, के अतिरिक्त समझते हैं।
क्या वॉच टावर सोसाइटी के अफ़सर या सदस्य आपके विस्तृत प्रकाशन गतिविधियों से पैसा बनाते हैं?
बिल्कुल ही नहीं! क़ानूनन, सोसाइटी एक लाभनिरपेक्ष निगम है। कोई शेयर-होल्डर नहीं, कोई डिविडेन्ड (लाभांश) नहीं, और कोई तनख़्वाहें भी नहीं। सोसाइटी के सभापति और निदेशक समेत, मुख्यालय में रहनेवाले हर सेवक ने ग़रीबी की एक क़ानूनी शपथ खायी है। उसे भोजन, आश्रय, और आवश्यक चिकित्सक देख-भाल मिलता है, और साथ ही जेब खर्चे के लिए पैसों की एक छोटी अदायगी भी। अगर कोई गवाह सोसाइटी के काम से सफ़र करता है, तो आम तौर से उसके सफ़र करने का ख़र्च दिया जाता है।
इसके अलावा, दुनिया की किसी भी जगह में हमारे सेवक शादियों, बपतिस्माओं, या मृतक-क्रिया करने के लिए पैसे नहीं लेते। और आम भाषणों या सम्मेलनों में अन्दर जाने का पैसा या कोई और चन्दा इकट्ठा किया नहीं जाता।
चूँकि पैसा इकट्ठा करने के लिए तश्तरियाँ नहीं दी जाती, स्थानीय मण्डलियों को किस तरह अपना ख़र्च चलाने के लिए दान प्राप्त होता है?
किंग्डम हॉलों में अंशदान पेटियाँ रखी जाती हैं, ताकि व्यक्ति अगर चाहें तो ऐच्छिक दान कर सकते हैं। (२ राजा १२:९) सभी अंशदानों की क़दर की जाती है, चाहे रक़म बड़ी हो या छोटी। (मरकुस १२:४२-४४) महीने में एक बार, मण्डली के लेखा के लिए ज़िम्मेदार सेवक मण्डली के सामने एक संक्षिप्त विवरण पढ़ देता है, और उन्हें कुल प्राप्त अंशदान, ख़र्च, और विश्व व्याप्त प्रचार कार्य और अन्य परियोजनाओं का ख़र्च चलाने के लिए वॉच टावर सोसाइटी को मण्डली द्वारा किए दान के बारे में सूचित करता है।
जब व्यक्ति इस व्यवस्था को समझ लेते हैं, अगर वे चाहते हैं, तो वे हिस्सा लेने के लिए आज़ाद हैं, हर एक “अपनी आमदनी के अनुसार।” (१ कुरिन्थियों १६:२) यह दुनिया के ६३,००० से ज़्यादा मण्डलियों में से प्रत्येक मण्डली में किया जाता है।
पिन्तेकुस्त के अवसर पर, मसीहियों ने सभी चीज़ें साझे में रखीं। क्या यहोवा के गवाह ऐसा करते हैं?
सामान्य युग के वर्ष ३३ के पिन्तेकुस्त के बाद, एक आपात स्थिति उत्पन्न हुई, जब दूर-दूर से आए हुए यहूदी, जिन्होंने हाल ही में मसीहियत को अपनाया था, ज़्यादा आध्यात्मिक प्रबोधन प्राप्त करने के लिए यरूशलेम में ही रह गए। उनके लिए अस्थायी रूप से घर का प्रबन्ध करना था और उनके भोजन का भी प्रबन्ध करना था; इसलिए, स्थानीय मसीहियों ने ज़मीन-जायदाद की ऐच्छिक बिक्री और प्राप्त पैसों में साझेदारी करने का प्रबन्ध किया ताकि एक विस्तृत अवधि के लिए संग-साथ कर सकें। (प्रेरितों २:१, ३८-४७; ४:३२-३७) किसी को भी बेचने या दान देने के लिए मजबूर नहीं किया गया। (प्रेरितों ५:१-४) इस तरह सब कुछ साझे में रखना साम्यवाद नहीं था, जैसा कुछ लोग मानते हैं। यह सिर्फ़ एक अस्थायी प्रबन्ध था। जब मसीही अपने-अपने घर लौट गए, यह बन्द हुआ।
क्या आप सिखाते हैं कि भौतिक रूप से दान करना पापों का प्रायश्चित करने का एक तरीक़ा है?
बिल्कुल नहीं! बाइबल कहती है: “तुम जानते हो, कि तुम्हारा निकम्मा चाल-चलन जो बापदादों से चला आता है उस से तुम्हारा छुटकारा चान्दी सोने अर्थात् नाशमान वस्तुओं के द्वारा नहीं हुआ। पर निर्दोष और निष्कलंक मेम्ने अर्थात् मसीह के बहुमूल्य लोहू के द्वारा हुआ।”—१ पतरस १:१८, १९.
यहोवा के गवाह उद्धार के लिए यीशु के छुड़ौती बलिदान में विश्वास करते हैं। वे इस अपेक्षा से ऐच्छिक दान नहीं करते कि इस से उनका उद्धार होगा। फिर भी, वे जानते हैं कि परमेश्वर की धर्मी नयी दुनिया का सुसमाचार फैलाने के लिए काफ़ी पैसों की ज़रूरत होती है। (२ पतरस ३:१३) और उन्हें लगता है कि इस घोषणा के लिए दान करना एक ऐसा ख़ास अनुग्रह है जो यहोवा ने दिया है।
यहोवा के मंदिर के लिए एक बड़ा अंशदान करते समय, जो उसका बेटा सुलैमान बन्धवानेवाला था, राजा दाऊद ने प्रार्थना की: “हे यहोवा! महिमा, पराक्रम, शोभा, सामर्थ्य और विभव, तेरा ही है; क्योंकि आकाश और पृथ्वी में जो कुछ है, वह तेरा ही है। . . . मैं क्या हूँ? और मेरी प्रजा क्या है? कि हम को इस रीति से अपनी इच्छा से तुझे भेंट देने की शक्ति मिले? तुझी से तो सब कुछ मिलता है, और हम ने तेरे हाथ से पाकर तुझे दिया है।”—१ इतिहास २९:११, १४.
आज यहोवा के गवाह और अन्य धार्मिकता की ओर प्रवृत्त लोग उसी तरह महसूस करते हैं, जैसे दाऊद ने किया। उन्हें खुशी होती है कि यहोवा की प्रशंसा करने के कार्य का समर्थन करने के लिए दान करने का ख़ास अनुग्रह उन्हें मिला है, और वे यह पहचानते हैं कि जो कुछ भी वे उनकी सेवा के लिए अर्पित करते हैं, वह उन्हीं की ओर से तो आता है। यहोवा इस मनोवृत्ति पर अपना आशीर्वाद देते हैं, और इस तरह यहोवा अपने कार्य को समृद्ध करते हैं।
[पेज 30 पर बक्स]
कुछ लोग राज्य कार्य के लिए कैसे दान करते हैं
◻ उपहार: पैसों के रूप में दिए गए स्वैच्छिक दान सीधे वॉच टावर बाइबल ॲन्ड ट्रैक्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया, एच-५८, ओल्ड खण्डाला रोड, लोनावला ४१० ४०१, महाराष्ट्र, या इस पत्रिका के प्रकाशकों को भेजे जा सकते हैं। संपत्ति, जैसा कि ज़मीन-जायदाद, गहने या अन्य क़ीमती चीज़ों को भी दान में दिया जा सकता है। इन अभिदानों के साथ एक संक्षिप्त पत्र में यह बता देना चाहिए कि यह पूर्ण रूप से दिया हुआ दान है।
◻ शर्तबन्द-दान प्रबन्ध: वॉच टावर सोसाइटी को पैसे ट्रस्ट में रखे जाने के लिए दिया जा सकता है, इस शर्त पर, कि निजी आवश्यकता पड़ने पर इसे दानकर्ता को लौटा दिया जाएगा।
◻ बीमा: जीवन बीमा पॉलिसियों या रिटायरमेंट/पेंशन योजना में वॉच टावर सोसाइटी का नाम लाभग्राही के रूप में दिया जा सकता है। सोसाइटी को ऐसे प्रबन्धों के बारे में सूचित किया जाना चाहिए।
◻ ट्रस्टें: बैंक के जमा खातों को सोसाइटी के लिए ट्रस्ट में रखे जा सकते हैं। अगर ऐसा किया जाए, तो कृपया सोसाइटी को सूचित करें। शेयर, ऋणपत्र और जायदाद भी एक ऐसे प्रबन्ध के अंतर्गत दान किए जा सकते हैं, कि दानकर्ता अपने जीवनकाल में उस से लाभ उठाए। इस पद्धति से वसीयत प्रमाणपत्र का ख़र्च और अनिश्चय दूर किया जा सकता है, जबकि यह सुनिश्चित किया जाता है कि मृत्यु होने पर संपत्ति सोसाइटी को मिलेगी।
◻ वसीयतें: एक क़ानूनी रूप से बनाए गए वसीयतनामे के द्वारा संपत्ति या पैसा वॉच टावर सोसाइटी को उत्तरदान में दी जा सकती है। वसीयतनामे की एक प्रतिलिपि सोसाइटी को भेजनी चाहिए।
इन मामलों के बारे में अधिक जानकारी और सलाह उपलब्ध करने के लिए Watch Tower Bible and Tract Society of India, H-58, Old Khandala Road, Lonavla, 410 401, Mah., या इस पत्रिका के प्रकाशकों को लिखें।
[पेज 31 पर तसवीरें]
पॅट्टरसन्, न्यू यॉर्क, में निर्माण हो रहे यहोवा के गवाहों के बाइबल शिक्षण केंद्र का एक भाग
[पेज 32 पर तसवीरें]
यहोवा अपने निर्माण कार्य को अपने लोगों के द्वारा समृद्ध करते हैं, जो कि ऐच्छिक दान करते हैं।