वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • w00 1/1 पेज 29
  • गवर्निंग बॉडी के नए सदस्य

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • गवर्निंग बॉडी के नए सदस्य
  • प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2000
  • मिलते-जुलते लेख
  • शासी निकाय के नए सदस्य
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2006
  • वे “राह जानते” थे
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2014
  • शासी निकाय का नया सदस्य
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2013
  • शासी निकाय का नया सदस्य
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2019
और देखिए
प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2000
w00 1/1 पेज 29

गवर्निंग बॉडी के नए सदस्य

सन्‌ 1999, अक्‍तूबर 2 के शनिवार को वॉच टावर बाइबल एण्ड ट्रैक्ट सोसाइटी ऑफ पैंसिलवेनिया की सालाना सभा आयोजित की गई थी। इस सभा की कुल हाज़िरी 10,594 थी। इनमें से कई लोग इस सभा को टेलिफोन के ज़रिए सुन रहे थे। सभा के आखिर में एक खास घोषणा की गई कि यहोवा के साक्षियों की गवर्निंग बॉडी में अब और चार नए सदस्य जुड़ गए हैं। यह घोषणा सुनकर सभी श्रोता बहुत खुश हुए। ये चारों नए सदस्य अभिषिक्‍त मसीही हैं और उनके नाम हैं: सैमयल एफ. हर्ड; एम. स्टीवन लैट; गाई एच. पीयर्स और डेविड एच. स्प्लेन।

• सैमयल हर्ड ने 1958 से पायनियरिंग शुरू की थी, फिर 1965 से 1997 तक उन्होंने सर्किट और डिस्ट्रिक्ट ओवरसियर के तौर पर काम किया। इसके बाद भाई हर्ड अपनी पत्नी ग्लोरिया के साथ अमरीका के बेथेल में सेवा करने आए जहाँ वे सर्विस डिपार्टमेंट में काम कर रहे थे। उन्होंने सर्विस कमीटी की भी मदद की थी।

• स्टीवन लैट ने दिसंबर 1966 में पायनियरिंग शुरू की, फिर 1967 से 1971 तक उन्होंने अमरीका के बेथेल घर में सेवा की। मगर अक्‍तूबर 1971 में सूज़न से शादी करने के बाद वे स्पैश्‍यल पायनियर बन गए। फिर 1979 से 1998 तक भाई सर्किट ओवरसियर रहे। और अप्रैल 1998 से वे एक बार फिर अपनी पत्नी के साथ अमरीका के बेथेल परिवार के सदस्य बन गए। यहाँ उन्होंने सर्विस डिपार्टमेंट में काम किया और टीचिंग कमीटी की भी मदद की।

• गाय पीयर्स ने अपनी घर-गृहस्थी सँभालने के बाद अप्रैल 1982 से अपनी पत्नी पैनी के साथ पायनियरिंग शुरू की। उन्होंने 1986 से 1997 तक सर्किट ओवरसियर के तौर पर भी काम किया। इसके बाद वे अमरीका के बेथेल परिवार के सदस्य बन गए। भाई पीयर्स अब तक पर्सनल कमीटी की मदद करते रहे हैं।

• डेविड स्प्लेन ने सितंबर 1963 से पायनियरिंग शुरू की। वे गिलियड के 42वें क्लास से ग्रैड्‌जुएट हुए थे। उन्होंने अफ्रीका के सेनेगल में मिशनरी सेवा की और इसके बाद वे 19 साल तक कनाडा में सर्किट ओवरसियर रहे। वे 1990 से अपनी पत्नी लिंडा के साथ अमरीका के बेथेल में सेवा कर रहे हैं। भाई ने सर्विस और राइटिंग डिपार्टमेंट में काम किया है। सन्‌ 1998 से वे राइटिंग कमीटी की भी मदद करते आए हैं।

इन चार नए सदस्यों के अलावा गवर्निंग बॉडी के दूसरे भाई हैं: सी. डब्ल्यू. बार्बर, जे. इ. बार, एम. जी. हैंशल, जी. लोश, टी. जॆरैक, के. एफ. क्लेन, ए. डी. श्रोडर, एल. ए. स्वींगल और डी. सिड्‌लिक। अब गवर्निंग बॉडी के सदस्य बढ़ गए हैं तो वे दुनिया भर में परमेश्‍वर के लोगों के काम पर और अच्छी तरह निगरानी रख पाएँगे और सभी को आध्यात्मिक रूप से मदद कर पाएँगे। यहोवा से हमारी यही प्रार्थना है कि वह गवर्निंग बॉडी पर अपनी आशीष इसी तरह बरसाता रहे और उनका हौसला बुलंद करता रहे।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें