पवित्र शास्त्र की पुरानी हस्तलिपियों में परमेश्वर का नाम (नाम पर निशान लगाया हुआ है)
क्या आपने कभी सोचा है?
क्या परमेश्वर का कोई नाम है?
कुछ लोगों का मानना है कि परमेश्वर का कोई नाम नहीं है, तो कुछ यह मानते हैं कि उसका नाम ईश्वर या प्रभु है और कुछ लोग तो यह भी कहते हैं कि उसके अनगिनत नाम हैं। इस बारे में आप क्या सोचते हैं?
पवित्र शास्त्र में क्या लिखा है?
“केवल तू जिसका नाम यहोवा है, सारी पृथ्वी के ऊपर परमप्रधान है।”—भजन 83:18.
शास्त्र में और क्या बताया गया है?
परमेश्वर की बहुत-सी उपाधियाँ हैं, लेकिन उसने अपने आप को सिर्फ एक नाम दिया है।—निर्गमन 3:15.
परमेश्वर रहस्यमयी नहीं है; वह चाहता है कि हम उसके बारे में जानें।—प्रेषितों 17:27.
परमेश्वर से दोस्ती करने के लिए सबसे पहला कदम है कि हम उसका नाम जानें।—याकूब 4:8.
क्या परमेश्वर का नाम लेना गलत है?
आपको क्या लगता है?
हाँ
नहीं
शायद
पवित्र शास्त्र में क्या लिखा है?
“तू अपने परमेश्वर का नाम व्यर्थ न लेना।” (निर्गमन 20:7) परमेश्वर का नाम लेना सिर्फ तब गलत होगा, अगर हम उसका नाम आदर से न लें।—यिर्मयाह 29:9.
शास्त्र में और क्या बताया गया है?
यीशु परमेश्वर का नाम जानता था और उसने कई बार उसका नाम लिया।—यूहन्ना 17:25, 26.
परमेश्वर चाहता है कि हम उसे उसके नाम से पुकारें।—रोमियों 10:13.
परमेश्वर के दुश्मन यही चाहते हैं कि लोग परमेश्वर का नाम भूल जाएँ।—यिर्मयाह 23:27. (w16-E No. 3)