शुरूआत
क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है?
हमारी ज़िंदगी में ऐसे कई दौर आते हैं, जब हम मुश्किलों में होते हैं। ऐसे वक्त में हमें कहाँ से मदद और तसल्ली मिल सकती है?
पवित्र शास्त्र में लिखा है, ‘दया का पिता और हर तरह का दिलासा देनेवाला परमेश्वर हमारी सब दुःख-तकलीफों में हमें दिलासा देता है।’—2 कुरिंथियों 1:3, 4.
प्रहरीदुर्ग के इस अंक में समझाया गया है कि मुश्किल की घड़ी में परमेश्वर हमें कैसे तसल्ली देता है।