वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • w18 अप्रैल पेज 30-पेज 31 पैरा. 3
  • आपने पूछा

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • आपने पूछा
  • प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2018
  • मिलते-जुलते लेख
  • भाइयों और दूसरों के लिए तैयार की गयी हमारी आधिकारिक वेब साइट
    हमारी राज-सेवा—2012
  • अध्ययन के लिए सुझाव
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2023
  • मदद हाज़िर है
    सजग होइए!—2020
  • JW.ORG पर पाएँ बुद्धि-भरी सलाह
    हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2022
और देखिए
प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2018
w18 अप्रैल पेज 30-पेज 31 पैरा. 3
यहोवा के साक्षियों के कॉपीराइट प्रकाशनों को निजी वेबसाइट पर नहीं डाला जाना चाहिए

आपने पूछा

यहोवा के साक्षियों के प्रकाशनों को निजी वेबसाइट या सोशल मीडिया पर डालना क्यों सही नहीं?

बाइबल पर आधारित हमारे प्रकाशन मुफ्त में उपलब्ध किए जाते हैं, इसलिए कुछ लोगों को लगता है कि उन्हें कॉपी करके दूसरी वेबसाइट या सोशल मीडिया पर डालना गलत नहीं। लेकिन ऐसा करना हमारी वेबसाइट की इस्तेमाल की शर्तोंa का उल्लंघन करना होगा। इससे गंभीर समस्याएँ भी खड़ी हुई हैं। उन शर्तों में साफ बताया गया है कि किसी को भी इजाज़त नहीं कि वह इस वेबसाइट के आर्टवर्क, इलेक्ट्रॉनिक प्रकाशनों, ट्रेडमार्क, संगीत, तसवीरों, वीडियो या लेखों को इंटरनेट (यानी किसी भी वेबसाइट, फाइल शेयरिंग साइट, वीडियो शेयरिंग साइट या सोशल नेटवर्क) पर डाले। लेकिन यह प्रतिबंध लगाना क्यों ज़रूरी है?

यहोवा के साक्षियों के कॉपीराइट प्रकाशनों को निजी वेबसाइट पर नहीं डाला जाना चाहिए

हमारे कॉपीराइट प्रकाशन को दूसरी वेबसाइट पर डालना सही नहीं

हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध सभी प्रकाशन कॉपीराइट द्वारा सुरक्षित हैं। परमेश्‍वर से बगावत करनेवाले और दूसरे विरोधी अपनी वेबसाइट पर हमारे प्रकाशन इस्तेमाल करते हैं ताकि यहोवा के साक्षी और दूसरे लोग उनकी वेबसाइट पर जाएँ। वे बड़ी चालाकी से अपनी वेबसाइट पर ऐसी जानकारी देते हैं, जिससे पढ़नेवालों के मन में शक पैदा हो। (भज. 26:4; नीति. 22:5) दूसरे ऐसे हैं जो हमारे प्रकाशनों में दी जानकारी या jw.org लोगो का इस्तेमाल करके अपने कारोबार का प्रचार-प्रसार करते हैं। वे अपनी चीज़ों पर jw.org का लोगो लगाकर बेचते हैं या उसी लोगो के नाम से मोबाइल ऐप बनाते हैं। हमारे प्रकाशन और ट्रेडमार्क कॉपीराइट सुरक्षित हैं यानी अगर कोई इनका गलत इस्तेमाल करता है, तो हम कानून की मदद ले सकते हैं। (नीति. 27:12) लेकिन अगर हम ही भाइयों और बाहरवालों को हमारे प्रकाशन दूसरी वेबसाइट पर डालने दें या सामान बेचने के लिए jw.org ट्रेडमार्क इस्तेमाल करने दें, तो हम विरोधियों और बिज़नेस कंपनियों को अपनी वेबसाइट या ट्रेडमार्क का गलत इस्तेमाल करने से रोक नहीं सकते और अदालत भी हमारी मदद नहीं कर सकती।

यहोवा के साक्षियों की आधिकारिक वेबसाइट और ऐप

jw.org को छोड़ किसी और वेबसाइट से हमारे प्रकाशन डाउनलोड करना खतरे से खाली नहीं। यहोवा ने समय पर खाना देने यानी बाइबल की सच्चाई सिखाने की ज़िम्मेदारी “विश्‍वासयोग्य और बुद्धिमान दास” को दी है। (मत्ती 24:45) यह “दास” सच्चाई सिखाने के लिए सिर्फ इन वेबसाइट का इस्तेमाल करता है: www.pr418.com, tv.jw.org और wol.jw.org. इसके अलावा, हमारा संगठन मोबाइल और टैबलेट पर सिर्फ तीन ऐप का इस्तेमाल करता है और वे हैं, JW लैंग्वेज ®, JW लाइब्रेरी ® और JW लाइब्रेरी साइन लैंग्वेज ®। इन वेबसाइट और ऐप में कोई विज्ञापन नहीं दिया होता है और न ही शैतान की दुनिया की तरफ से कोई दूषित करनेवाली चीज़ दी होती है। अगर आप किसी और माध्यम से हमारे प्रकाशन डाउनलोड करते हैं, तो यह खतरा रहता है कि जानकारी को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया हो।​—भज. 18:26; 19:8.

इसके अलावा, जब हमारे प्रकाशन ऐसी वेबसाइट पर डाले जाते हैं, जहाँ लोग अपने विचार दे सकते हैं तो खतरा और बढ़ जाता है। वह कैसे? परमेश्‍वर से बगावत करनेवाले लोग और दूसरे आलोचक अपने विचारों से लोगों के मन में संगठन के लिए शक पैदा कर सकते हैं। इस वजह से कुछ भाई उनके साथ बहस में उलझे हैं और यहोवा के नाम की और बदनामी हुई है। लेकिन इंटरनेट पर जाकर ‘सही नज़रिया न दिखानेवालों को कोमलता से समझाना’ उचित नहीं होगा। (2 तीमु. 2:23-25; 1 तीमु. 6:3-5) यह भी देखा गया है कि संगठन के नाम से, शासी निकाय या उसके सदस्यों के नाम से सोशल मीडिया पर जाली वेबसाइट और अकाउंट बनाए गए हैं। लेकिन शासी निकाय के किसी भी सदस्य का अपना कोई वेब पेज नहीं है और न ही सोशल मीडिया पर कोई अकाउंट है।

jw.org पर ध्यान दिलाने से हम “खुशखबरी” सुनाने के काम में हाथ बँटाते हैं। (मत्ती 24:14) प्रचार में इस्तेमाल होनेवाली वेबसाइट और ऐप को लगातार अच्छा बनाया जा रहा है। हम चाहते हैं कि सब इनसे फायदा पाएँ। इसलिए जैसे कि इस्तेमाल की शर्तों में बताया गया है, आप दिलचस्पी रखनेवाले व्यक्‍ति को jw.org से प्रकाशन की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी ई-मेल कर सकते हैं या उसका लिंक भेज सकते हैं। जब आप लोगों को हमारी आधिकारिक वेबसाइट पर जाने का बढ़ावा देते हैं, तो आप दरअसल उन्हें सिखा रहे हैं कि “विश्‍वासयोग्य और बुद्धिमान दास” ही वह एकमात्र ज़रिया है जिससे उन्हें बाइबल की सच्चाई मिल सकती है।

a इस्तेमाल की शर्तों का लिंक jw.org वेबसाइट के मुख्य पेज में नीचे की तरफ दिया गया है। इन शर्तों के मुताबिक हम संगठन की वेबसाइट से कोई भी चीज़ इंटरनेट पर नहीं डाल सकते।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें