परमेश्वर कौन है?
आज दुनिया में बहुत-से लोग परमेश्वर को मानते हैं। लेकिन अगर उनसे पूछा जाए कि परमेश्वर कौन है, तो सबकी अपनी-अपनी राय होती है। कोई कहता है जिसने सारी दुनिया को बनाया वह परमेश्वर है, तो कोई कहता है कि आप जिसे मानें, वही परमेश्वर है। कुछ लोग कहते हैं कि हम परमेश्वर की बदौलत ही ज़िंदा हैं, तो कुछ कहते हैं कि परमेश्वर को हमसे कोई मतलब नहीं। वहीं कुछ लोग कहते हैं कि परमेश्वर कौन है, यह हम जान ही नहीं सकते।
क्या परमेश्वर को जानना ज़रूरी है? जी हाँ। परमेश्वर को जानने से आप एक अच्छी ज़िंदगी जी पाएँगे। (प्रेषितों 17:26-28) आप परमेश्वर के साथ एक मज़बूत रिश्ता कायम कर पाएँगे। वह आपसे प्यार करेगा और आपकी मदद करेगा। (याकूब 4:8) परमेश्वर कौन है, यह सही-सही जानने से आपको ऐसी ज़िंदगी मिलेगी, जो कभी खत्म नहीं होगी।—यूहन्ना 17:3.
आप परमेश्वर को कैसे जान सकते हैं? एक पल के लिए अपने किसी दोस्त के बारे में सोचिए। आप उसके दोस्त कैसे बने? सबसे पहले तो आपने उसका नाम पूछा होगा। फिर धीरे-धीरे आपने देखा होगा कि उसमें कितने अच्छे गुण हैं। आपने जाना होगा कि उसकी पसंद-नापसंद क्या है। आपने उसकी बीती ज़िंदगी के बारे में और आगे वह क्या करना चाहता है, यह सब जाना होगा। यही कुछ बातें आपको उसके करीब ले आयी होंगी।
परमेश्वर के बारे में भी हमें कुछ इसी तरह की बातें जाननी होंगी, जैसे:
परमेश्वर का नाम क्या है?
उसमें कौन-से गुण हैं?
उसने अब तक क्या-क्या किया है?
वह आगे क्या करेगा?
परमेश्वर को जानने से आपको क्या फायदा होगा?
इन सभी सवालों के जवाब बाइबल में दिए गए हैं। आगे के लेखों में बाइबल से बताया जाएगा कि परमेश्वर कौन है और उसके साथ एक मज़बूत रिश्ता जोड़ने से आपको क्या फायदा होगा।