सभाओं को लाभदायक बनाने में आपका भाग
१ हमारी सभाएं हमें यहोवा के साथ अधिक परिचित होने के लिए मदद देती हैं। वह हमें उसके नियम और सिद्धान्तों को समझने में और उसके अनुसार जीने के लिए प्रोत्साहन देने में सहायता देती हैं। सभाएं हमें जीवन-रक्षक प्रचार कार्य में एक अधिक प्रभावकारी भाग लेने के लिए तैयार कराती हैं। और वे हमें परमेश्वर की नयी दुनिया में अनन्त जीवन के हमारे लक्ष्य की ओर पहुँचने के लिए हमें सहायता देती हैं। जो समय हम सभाओं में साथ बिताते हैं, वह हमें सर्वाधिक लाभ लाएगा अगर हम व्यक्तिगत रूप से सभाओं को लाभदायक बनाने में हमारा भाग करते हैं।
२ सभाएं लाभदायक बनाने में तीन कुंजियाँ हैं—तैयारी, सहभागिता, और व्यावहारिक विनियोग। ये एक दूसरे से सम्बन्धित हैं। अच्छी तैयारी सहभागिता आसान और आनन्ददायक बनाती है। विश्वास के आनन्ददायक, उत्साही अभिव्यक्तियाँ सुननेवालों को प्रोत्सहित और प्रेरित करती हैं। (इफि. ४:२९) उपस्थित होनेवाले सभी, जो प्रस्तुत किया जा रहा है उसका उपयोग तब करना अधिक सम्भव है जब वे उसे समझते हैं और उनके अपने जीवन में व्यावहारिक तरीक़ों से इस जानकारी का उपयोग करने में और दूसरों को शिष्य बनाने में मदद पाएंगे।
वॉचटावर और मण्डली के पुस्तक अध्ययन
३ वॉचटावर अध्ययन और मण्डली का पुस्तक अध्ययन बहुत महत्त्वपूर्ण सभाएं हैं क्योंकि उनके द्वारा “विश्वासयोग्य और बुद्धिमान दास” विश्वास के घराने का भरण-पोषण करता है। (मत्ती २४:४५-४७) क्या आप उस भाग का अध्ययन करने के लिए अलग समय रखते हैं, जिस पर विचार किया जाएगा? क्या आप सभाओं में टीका करने के लिए तैयार हैं? प्रत्यक्षतः, आप इस सम्बन्ध में एक मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
४ अगर आपने ध्यानपूर्वक वॉचटावर अध्ययन या मण्डली के पुस्तक अध्ययन की जानकारी की पढ़ाई की है, आप देने की अधिक खुशी में भाग लेने के लिए तैयार होंगे। (प्रेरितों २०:३५) अनेक व्यक्ति मुख्य शब्दों को रेखांकित करना सहायक पाते हैं। अनुद्धृत शास्त्र पदों को पढ़ने और कैसे वे लागू हाते हैं इन पर विचार करते हुए, आप जवाबों के शास्त्रीय आधार पर समझ पाएंगे। क्या आप अब अपने ही शब्दों में जवाब दे सकेंगे या आपको जवाब पढ़ना होगा? ईश्वरशासित अध्ययन के मुख्य लक्ष्य उस जानकारी को अपना बनाना और हार्दिक क़दर और समझ के साथ उस पर कार्य करना है।—नीति. २:५; ४:७, ८.
थियोक्रेटिक मिनिस्ट्री स्कूल और सेवकाई सभा
५ क्या आप स्कूल के अपने विद्यार्थी भाषणों को यहोवा की ओर से नियुक्त कार्य के रूप में देखते हैं और जिस रीति से आप तैयार करते हैं उस में यह प्रदर्शित करते हैं? यह निश्चित करें कि आप यह जानकारी समझ रहे हैं और उसे आकर्षक रीति से प्रस्तुत कर सकेंगे। लेकिन अगर आपको एक निश्चत भाषण न हों तब भी आप प्रत्येक सप्ताह, नियत बाइबल अध्यायों को पढ़ने के द्वारा अध्ययन करें। यही बात सेवकाई सभा के लिए भी करना है। अगर इसे काफ़ी पहले से ही किया जाए, तो उस जानकारी के साथ पहली बार अपने आप को परिचित कराने के लिए परिश्रम करने के बजाय, सभा के दौरान आप जो भी प्रस्तुत किया जाता है उस पर सक्रिय रूप से विचार कर सकेंगे।
६ सेवकाई सभा के प्रदर्शन और विद्यार्थी भाषण की पृष्ठिका यथार्थवादी होनी चाहिए, जो स्थानीय परिस्थितियों से सम्बन्धित हैं जिन से हम परिचित हैं। अपने भाग को अच्छी तरह दोहराएं। और साथ ही, उचित रीति से कपड़े पहने ताकि दूसरों के लिए आपका वेश एक अच्छा उदाहरण हो।
७ उत्साही रूप से प्रस्तुत अच्छी तरह तैयार किए गए भाषण का लक्ष्य रखें। माता-पिताओं, जब-जब अवसर हो, अपने बच्चों को तैयार करने और उनके अपने शब्दों में जवाब देने के लिए मदद दें। सचमुच, अगर सभी जन समय पर आने और हिस्सा लेने के लिए तैयार होकर आना उनकी व्यक्तिगत चिन्ता बनाते हैं, तो हमारी सभाएं महत्त्वपूर्ण, प्रेरणात्मक जानकारी से उत्तप्त होंगी जो इस रीति से प्रस्तुत किया जाता है जो श्रोतागण का ध्यान पकड़े रखता है। क्या आप इस सम्बन्ध में अपना भाग करेंगे ताकि दूसरों के लिए जो आपके साथ एकत्रित हुए हैं, “सब कुछ आत्मिक उन्नति के लिये हो?”—१ कुरि. १४:२६.