लिव फॉरेवर पुस्तक को इस्तेमाल करते हुए सच्ची बुद्धि की घोषणा करें
एक खुबसूरत पार्थिव पैराडाइस में परिपूर्णता की अवस्था में अनन्त जीवन! यहोवा की ओर से यह क्या ही शानदार नज़राना है! हमें उनके प्रेम से अपने क्षेत्र में रहनेवाले लोगों को यू कॅन लिव फॉरेवर इन पैराडाइस ऑन अर्त पुस्तक को इस्तेमाल करते हुए यह आशा देने के लिए प्रेरित होना चाहिए, जो कि जल्द ही हमारे भारतीय क्षेत्र में इस्तेमाल की जानेवाली दस भाषाओं में उपलब्ध होनेवाली है।
२ पृथ्वी पर पैराडाइस में अनन्त काल तक जीने के विषय पर विचार-विमर्श करने और इस पुस्तक को पेश करने के लिए अच्छी तरह से तैयार रहने के लिए, हम में से हर एक को पहले ही इसके विषयों से सम्पूर्ण रूप से वाक़िफ़ होना चाहिए था। बेशक आपके पास क्षेत्र सेवा में उपयोग की जा सकनेवाली कुछेक अच्छे मुद्दे होंगे जिन्हें वार्तालाप के विषय के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। हमारे क्षेत्र में किस तरह के लोग रहते हैं, यह जानने से हमें यह तय करने की मदद मिलेगी कि अनन्त जीवन के बारे में यहोवा के वादे में उनकी दिलचस्पी जगाने के लिए कौनसे अध्यायों या विशेष मुद्दों को इस्तेमाल किया जा सकता है। उन चित्रों पर भी ग़ौर करें जिन से गृहस्थ की सच्चाई में दिलचस्पी गिरफ़्तार होगी। अपने क्षेत्र में इस पुस्तक को पेश करते वक़्त इन बातों को ध्यान में रखें।
३ एक उत्कृष्ट अध्ययन पुस्तक: हम क्यों आश्वस्त हो सकते हैं कि लिव फॉरेवर पुस्तक एक अतिविशिष्ट बाइबल अध्ययन सहायक है, जिसका आगामी एकत्रीकरण में एक बड़ा हिस्सा होगा? इसलिए कि इन सफ़ल बाइबल अध्ययन सहायकों, “लेट गॉड बी ट्रू” और द ट्रूथ दॅट लीड्स टू इटर्नल लाइफ़, के इस्तेमाल से जो सीखा गया था, उन के आधार पर इस पुस्तक को बनाया गया था। इस प्रकार इस में मूलतः वही धर्मशास्त्रीय विषय हैं और साथ ही वे उत्तम सिखाने की तक़नीक़ें, जो इन पुरानी पुस्तकों में पायी जाती हैं।
४ विभिन्न बाइबल धर्मसिद्धान्तों की व्याख्या ज़्यादा सुस्पष्ट और सारगर्भित ढंग से किस तरह की जा सकती है, इस पर ज़्यादा विचार किया गया। चित्रों और दृष्टान्तों को ज़्यादा प्रभावकारी बनाने और सवालों को ज्यादा भेदक बनाने के लिए काफ़ी वक़्त लिया गया। एक निरन्तर लक्ष्य यह था कि विद्यार्थी के दिल तक पहुँचे। एक प्रचारक लिखता है: “उसकी सुन्दर पेशकश और इतने सारे चित्रों से भी ज़्यादा, मुझे धर्मशास्त्रों और सवालों और व्यक्तिगत प्रस्ताव का प्रभावशाली उपयोग बहुत ही अच्छा लगता है—ये सब इसीलिए कि विद्यार्थी को सारी बातें यहोवा के साथ अपने रिश्ते के सम्बन्ध में देखने की मदद हो। स्पष्ट रूप से बतायी गयी विषमताओं से लोगों को निर्णय लेने की ज़रूरत, हाँ, अपने विश्वासों, आचरण, रवैयों और धर्म में परिवर्तन करने की ज़रूरत को देखने की मदद होनी चाहिए।”
५ और भी सुविस्तृत अध्ययन विषय: बाइबल सच्चाइयों को प्रस्तुत करने के इसके सुधरे हुए, प्रभावशाली ढंग के अतिरिक्त, हमारे पिछले किसी भी अध्ययन सहायकों की तुलना में इस पुस्तक में अधिक सुविस्तृत अध्ययन विषय दिए गए हैं। विद्यार्थी के फ़ायदे के लिए ऐसी जानकारी सम्मिलित की गयी है जो नए लोगों के लिए अत्यावश्यक है। उदाहरण के लिए, हाल के समय में नैतिक आचरण का मामला ठोकर का एक बड़ा कारण रहा है, जिसकी वजह से नए लोग सच्चाई में प्रगति करने से रुक गए हैं। तो इस मामले पर सम्पूर्ण रूप से विचार किया गया है। न सिर्फ़ कौनसी ग़लतियों से बचे रहना है और उन से कैसे बचे रहना है, इस के सम्बन्ध में सीधी सलाह दी गयी है, लेकिन जो सही है, वह करने के लिए भी प्रोत्साहन दिया गया है।
६ घर-घर की सेवकाई में, सड़क पर किए गए प्रचार कार्य में, पुनःभेंट करने में—यह सुझाव दिया जाता है कि हर प्रचारक के पास लिव फॉरेवर पुस्तक की एक या उस से ज़्यादा प्रतियाँ हों। उसके बग़ैर क्षेत्र में न जाएँ! इस पुस्तक को पेश करने, उसकी विषय सूची का वर्णन करने और उसे देने में आपके सकारात्मक रवैये से अनेक नए गृह बाइबल अध्ययनों की शुरुआत के लिए रास्ता तैयार होगा।
७ जनवरी के दौरान हम लिव फॉरेवर पुस्तक को उत्साह से पेश करें, जैसे-जैसे हम इस ख़ास अनुग्रह का लाभ उठाते हैं, जो यहोवा ने हमें इन आख़री दिनों में राज्य की सच्चाई घोषित करते रहने में दिया है।