यहोवा की आशीष के कारण हम धनी हैं
अकसर एक व्यक्ति की कमाई से उसकी सफलता को नापा जाता है। इसलिए लोगों का मानना है कि जिनके पास बहुत धन-दौलत होती है, वे दुनिया के सबसे सुखी लोग हैं। लेकिन अफसोस, जो लोग सोचते हैं कि पैसों से दुनिया की हर खुशी खरीदी जा सकती है वे बिलकुल गलत हैं। (सभो. 5:12) यह सच है कि जो लोग “धनी होना चाहते हैं” उन्हें कभी-भी हमेशा की खुशी नहीं मिलती है। (1 तीमु. 6:9) मगर जहाँ तक यहोवा के सेवकों का सवाल है, उनमें सच्ची खुशी पायी जाती है और वे बिना धन-संपत्ति के भी इस संसार के सबसे धनी लोग हैं। (नीति. 10:22; प्रका. 2:9) यह कैसे हो सकता है?
2 हमारे धनी होने का सबूत: हमारा धन यहोवा के वचन बाइबल का सही ज्ञान है जिससे हमें आध्यात्मिक सूझ-बूझ मिलती है। पृथ्वी पर अपने संगठन के ज़रिए यहोवा हमें अपने और अपने बेटे के बारे में सिखा रहा है। यह एक ऐसा ज्ञान है जिससे हमें हमेशा का फायदा होगा। सही समझ की वजह से हम यहोवा के करीब आते हैं और उसके साथ एक करीबी रिश्ता कायम करते हैं। (याकू. 4:8) सही-गलत में फर्क जानने पर और परमेश्वर के नियमों का पालन करने से हम कुछ बीमारियों और खतरों से बच जाते हैं। साथ में हमें पूरा विश्वास है कि यहोवा हमारी दूसरी ज़रूरतों को बेशक पूरा करेगा जिससे हमें संतुष्टि और मन की शांति मिलेगी।—मत्ती 6:33.
3 हम सब परमेश्वर की आत्मा के फलों को बढ़ाते हैं। इसलिए हमारे बीच शांति और एकता है। हमारे बीच जो प्यार है उसने हमें एक-दूसरे से बाँधे रखा है। इसलिए हम पर जब कोई मुसीबत आती है तो हम कभी-भी यह महसूस नहीं करते कि परमेश्वर या हमारे भाइयों ने हमें छोड़ दिया है।—गल. 6:10.
4 दुनिया-भर में राज्य के सुसमाचार का प्रचार करने से हमें ज़िंदगी का मकसद मिला है। इसके अलावा, यह प्रचार काम हमारे लिए सबसे बड़ी आशीष है। प्रचार काम से हम लोगों की मदद दो तरह से करते हैं। पहला, वे परमेश्वर के नज़दीक आते हैं दूसरा वे हमारे साथ मिलकर सच्ची उपासना करते हैं। इससे हमें हमेशा की खुशी भी मिलती है। हमारी सेवकाई हमारे लिए एक अनमोल खज़ाना है और इस खज़ाने को इस्तेमाल करने से हम यहोवा का आदर करते हैं। साथ में परमेश्वर का नाम पवित्र करने से हमें संतुष्टि मिलती है। इसके अलावा, हम हर वक्त सही नज़रिया रखते हैं क्योंकि हमें मालूम है कि बहुत जल्द हमारे भविष्य की आशा पूरी होनेवाली है।
5 यहोवा की आशीषों के लिए कदर दिखाइए: आइए हम सदा के लिए यहोवा की आशीषों की कदर करें, क्योंकि इन्हीं की वजह से हम इस संसार के सबसे धनी लोग हैं। (नीति. 22:4) हमारे पास जो कुछ भी है वह सब यहोवा की ही देन है। इसलिए अगर हम इन बातों पर हर दिन मनन करेंगे तो यहोवा के अपार प्रेम के लिए हम उसका धन्यवाद करेंगे और सिर्फ उसी की उपासना करने में लगे रहेंगे।