“नयी सदी में —आपकी ज़िंदगी कैसी होगी?”
यह एक ऐसा सवाल है जो दुनिया के हर इंसान के मन में उठता है। पिछले कुछ सदियों से इंसान ने काफी कुछ हासिल तो कर लिया है, मगर फिर भी जिन समस्याओं ने उसे हज़ारों सालों से परेशान कर रखा है, वे आज तक उसका हल नहीं ढूँढ़ पाए हैं। (अय्यू. 14:1; भज. 90:10) तो इंसान अपनी समस्याओं से छुटकारा कैसे पा सकता है?
2 लोगों को इस सवाल का जवाब देने का एक अच्छा मौका हमें नवंबर के महीने में मिलेगा। क्योंकि इस महीने में हम राज्य समाचार क्र. 36 बाँटनेवाले हैं, जिसका विषय है: “नयी सदी में—आपकी ज़िंदगी कैसी होगी?” हम पहली तारीख से ही राज्य समाचार क्र. 36 को बाँटने में पूरे जोश के साथ हिस्सा लेंगे। हर हफ्ते सोमवार से शुक्रवार तक हम इस ट्रॆक्ट को बाँटने पर ज़्यादा ध्यान देंगे। मगर शनिवार और रविवार के दिन इसके साथ-साथ हम नयी पत्रिकाएँ भी देंगे।
3 क्या आप पूरे जोश के साथ हिस्सा लेंगे? प्राचीन, सहायक सेवक और पायनियर इस अभियान में ज़रूर अगुआई करना चाहेंगे, जिस तरह वे प्रचार काम में हमेशा आगे रहते हैं। कई प्रचारकों ने अपनी दिनचर्या में कुछ फेरबदल किये हैं ताकि वे नवंबर के महीने में ऑक्ज़लरी पायनियरिंग कर सकें। और दूसरों ने प्रचार में और भी ज़्यादा समय बिताने की योजना की है।
4 राज्य समाचार क्र. 36 को बाँटने के लिए बुक स्टडी लेनेवाला हर भाई, अपने ग्रूप के प्रचारकों का जोश बढ़ाने में ज़्यादा मददगार साबित हो सकता है। शायद कुछ भाई-बहन प्रचार में ठंडे पड़ गए हों, तो ऐसे लोगों से मिलकर प्राचीन उनमें दोबारा जोश पैदा कर सकें। इस महीने के दौरान उनके साथ प्रचार करने के लिए किसी अनुभवी प्रचारक को भेजने का इंतज़ाम किया जा सकता है। चंद शब्द कहकर, बड़ी आसानी से राज्य समाचार क्र. 36 को बाँटा जा सकता है। इसलिए ऐसे भाई-बहनों में दोबारा जोश बढ़ाने के लिए यह अभियान वाकई बहुत मददगार साबित हो सकती है।
5 अगर किसी बाइबल विद्यार्थी का ज्ञान किताब से अध्ययन जल्द ही खत्म होनेवाला है और वह बपतिस्मा-रहित प्रचारक बनने के काबिल हो गया है, तो नवंबर में प्रचार काम शुरू करने का उसके पास क्या ही सुनहरा मौका है! और हाँ, बच्चों के लिए भी इस काम में हिस्सा लेने का बढ़िया मौका है।
6 इसे पेश करने के लिए चंद शब्द कहना ही काफी है। आप यूँ कह सकते हैं:
◼ “आज मैं अपना समय निकालकर [शहर/गाँव का नाम] के हर परिवार को एक बहुत ही ज़रूरी संदेश देने आया हूँ। वह संदेश इसमें लिखा है, इसे आप रख सकते हैं। कृपया इसे ज़रूर पढ़िए।” राज्य समाचार क्र. 36 बाँटने के दौरान यह अच्छा होगा अगर आप प्रचार का बैग साथ न ले जाएँ।
7 प्रचार के लिए सभा का अच्छा इंतज़ाम कीजिए: प्राचीनों को चाहिए कि वे प्रचार के लिए अच्छा इंतज़ाम करें ताकि सभी लोग प्रचार में जा सकें। खासकर सर्विस ओवरसियर को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि घर-घर के प्रचार की टेरिट्री और बिज़नॆस टेरिट्री काफी हो। इससे सभी भाई-बहन प्रचार में पूरी तरह हिस्सा ले सकेंगे। जहाँ तक हो सके हर दिन प्रचार के लिए सभा रखिए, शाम के प्रचार काम के लिए भी। देर दोपहर को भी प्रचार और उसकी सभा का इंतज़ाम किया जा सकता है; ताकि स्कूल जानेवाले बच्चे, शिफ्ट ड्यूटी करनेवाले भाई-बहन और दूसरे हिस्सा ले सकें।
8 जो घर पर नहीं होते उनके लिए क्या करें: हमारा लक्ष्य है कि हम ज़्यादा-से-ज़्यादा लोगों को घर पर मिलकर उनसे बात करें। अगर किसी घर पर ताला लगा हो, तो उस घर का पता नोट कीजिए और अगली बार किसी और समय पर वहाँ दोबारा जाइए। मान लीजिए, अभियान के आखिरी हफ्ते में भी उस घर पर ताला लगा है, तो राज्य समाचार क्र. 36 की एक कॉपी वहाँ ऐसी जगह रख दीजिए, जहाँ राहगीरों की नज़र न पड़े। लेकिन जो टेरिट्री बहुत बड़ी है, या जो दूर-दराज़ के इलाकों में है, वहाँ के लिए प्राचीन यह सुझाव दे सकते हैं कि घर पर ताला मिलने पर, प्रचारक पहली बार में ही वहाँ एक कॉपी दरवाज़े पर छोड़ आएँ। इससे अभियान के महीने के दौरान पूरी टेरिट्री में कॉपियाँ बाँटने का समय मिलेगा।
9 चलिए, काम में मसरूफ हो जाएँ! अभियान के खत्म होने से पहले हर कलीसिया को अपनी टेरिट्री पूरी करने की कोशिश करनी चाहिए। अगर टेरिट्री बहुत बड़ी है तो भाई-बहनों को अकेले ही प्रचार करने के लिए भेजा जा सकता है। लेकिन वहीं, जहाँ अकेले काम करना व्यवहारिक हो और इसमें कोई खतरा न हो। इससे यह फायदा होगा कि हम ज़्यादा-से-ज़्यादा नेक दिल लोगों तक पहुँचकर राज्य समाचार क्र. 36 बाँट सकेंगे। और हाँ, जिन्होंने भी दिलचस्पी दिखायी है उनका नाम-पता लिखना न भूलिए।
10 प्राचीनों को देखना चाहिए कि उनकी कलीसिया को कितनी पत्रिकाओं की ज़रूरत होगी और फिर इसके हिसाब से वे पहले से ही उसका ऑर्डर दे सकते हैं। मगर राज्य समाचार क्र. 36 के लिए ऑर्डर देने की ज़रूरत नहीं क्योंकि हम हर कलीसिया को उसका कोटा भेज रहे हैं। स्पॆशल, रॆग्युलर और ऑक्ज़लरी पायनियरों को 300 कॉपियाँ मिलेंगी और हर प्रचारक को 100 कॉपियाँ। जो बढ़िया ज़िंदगी परमेश्वर लोगों को देनेवाला है, उसकी खबर पहुँचाना, हमारे लिए क्या ही सम्मान की बात है! तो इस खास अभियान में ज़ोर-शोर से हिस्सा लेने के लिए क्या आप पूरी तरह तैयार हैं?