नूह—वह परमेश्वर के साथ-साथ चला वीडियो से हर कोई सीख सकता है
उत्पत्ति 6:1 से 9:19 पढ़िए या उन आयतों पर पुनर्विचार कीजिए। फिर नूह (अँग्रेज़ी) का वीडियो देखिए और गौर कीजिए कि आप इन सवालों का क्या जवाब देंगे: (1) नूह के दिनों में संसार की हालत कैसी थी, और इसकी वजह क्या थी? (2) किस बात ने नूह को इतना खास व्यक्ति बनाया, परमेश्वर ने उसे कौन-सा काम सौंपा, और क्यों? (3) जहाज़ बनाने के लिए नूह ने शायद कैसी जगह चुनी होगी, इसे बनाने में कितना समय लगा होगा, और यह कितना बड़ा था? (4) जहाज़ बनाने के अलावा नूह और उसके परिवार को क्या काम करना था? (5) आपके ख्याल से एक बार जब जहाज़ का दरवाज़ा बंद हो गया तब उसके अंदर रहना कैसा लगा होगा? (6) जलप्रलय से बचने के बाद आप कैसा महसूस करते? (7) जलप्रलय के बारे में कभी-कभी हम कौन-सा यादगार चिन्ह देखते हैं, और उसका मतलब क्या है? (8) बाइबल में दिए नूह के वृत्तांत से आपने अपने बारे में, अपने परिवार और परमेश्वर ने जो काम आपको सौंपा है, उसके बारे में क्या सीखा है? (9) जब आप फिरदौस में नूह और उसके परिवार से मिलेंगे तो उनसे कौन-से सवाल पूछना चाहेंगे? (10) तो फिर आपने क्या तय किया है, आप इस नूह वीडियो का कैसे इस्तेमाल करेंगे?