परमेश्वर की उपासना करें किताब से अध्ययन
एकमात्र सच्चे परमेश्वर की उपासना करें किताब को उन नए लोगों के साथ अध्ययन करने के लिए तैयार किया गया है, जिनका ज्ञान किताब से अध्ययन खत्म हो चुका है। कलीसिया के पुस्तक अध्ययन में जब हम इसका अध्ययन करेंगे, तो सेवा में इसका इस्तेमाल करने के भी काबिल बनेंगे, साथ ही यहोवा और उसके संगठन के लिए हमारा प्यार और हमारी कदरदानी गहरी होगी। परमेश्वर की उपासना करें किताब के अध्ययन से हम कैसे पूरी तरह फायदा उठा सकते हैं?
अध्ययन चलाना: हर हफ्ते एक पूरे अध्याय पर चर्चा की जाएगी, इसलिए पुस्तक अध्ययन ओवरसियरों को समय को सही-सही बाँटना चाहिए। उन्हें शुरूआती पैराग्राफों पर ज़्यादा वक्त नहीं लगाना चाहिए ताकि ज़रूरी मुद्दों के लिए ज़्यादा वक्त मिले जो अकसर बाद के पैराग्राफों में दिए होते हैं। हर अध्ययन के अंत में, ‘आइए याद करें’ बक्स पर थोड़े शब्दों में चर्चा करने से हाज़िर लोगों को खास मुद्दे याद रखने में आसानी होगी।
परमेश्वर की उपासना करें किताब के तकरीबन आधे अध्यायों में, बाँयें मार्जिन से थोड़ा हटकर ऐसे सवाल दिए गए हैं जो मनन और चर्चा के लिए तैयार किए गए हैं। इसका एक उदाहरण पेज 48-9 में देखा जा सकता है। इन सवालों को भी पैराग्राफों के साथ पढ़ने की ज़रूरत नहीं है। इन सवालों पर चर्चा के दौरान, अगर वक्त हो तो ओवरसियर को वहाँ दी गयी आयतों को पढ़वाना और उन पर चर्चा करनी चाहिए।
पहले से तैयारी: अध्ययन के लिए अच्छी तैयारी करने का मतलब सिर्फ जवाब के नीचे लकीर खींचना नहीं है। दी गयी आयतों पर प्रार्थना के साथ-साथ मनन करने से हमें न सिर्फ अपने जवाब तैयार करने में बल्कि अपने हृदय को भी तैयार करने में मदद मिलेगी। (एज्रा 7:10) तब हम सभी बेझिझक एक-दूसरे की हौसला-अफज़ाई करेंगे, साथ ही इस बात का भी ध्यान रखेंगे कि पूरी चर्चा में बस हम ही सारे जवाब देने की कोशिश न करें।—रोमि. 1:11, 12.
परमेश्वर की उपासना करें किताब के अध्ययन से हम परमेश्वर के और करीब आएँगे, साथ ही नेकदिल लोगों की मदद करने के काबिल बनेंगे ताकि वे भी हमारे साथ मिलकर परमेश्वर की उपासना कर सकें। (भज. 95:6; याकू. 4:8) आइए हम सभी इस बढ़िया आध्यात्मिक इंतज़ाम से पूरा फायदा उठाएँ।