यहोवा के जैसे न्याय का गुण दिखाइए
“यहोवा न्याय से प्रीति रखता” है। (भज. 37:28) इसलिए हालाँकि उसने इस अधर्मी संसार को मिटाने का फैसला सुनाया है, लेकिन पहले उसने लोगों को इसकी चेतावनी देने का इंतज़ाम किया है। (मर. 13:10) इससे लोगों को पश्चाताप करने और उद्धार पाने का मौका मिल रहा है। (2 पत. 3:9) क्या हम भी यहोवा की तरह न्याय का गुण दिखाने की कोशिश करते हैं? लोगों की दुःख-तकलीफें देखकर क्या हमारा मन हमें उभारता है कि उन्हें परमेश्वर के राज्य की आशा दें? (नीति. 3:27) न्याय के लिए हमारा प्रेम, हमें प्रचार में ज़ोर-शोर से हिस्सा लेने को उकसाएगा।
2 भेदभाव किए बिना प्रचार कीजिए: जब हम भेदभाव किए बिना हर किसी को परमेश्वर के उद्देश्य के बारे में बताते हैं, तो हम ‘न्याय से काम करते’ हैं। (मीका 6:8) असिद्ध इंसान अकसर लोगों का बाहरी रूप देखकर उनके बारे में राय कायम करते हैं, मगर हम ऐसी सोच से दूर रहेंगे। (याकू. 2:1-4, 9) यहोवा “यह चाहता है, कि सब मनुष्यों का उद्धार हो; और वे सत्य को भली भांति पहचान लें।” (1 तीमु. 2:4) परमेश्वर के वचन की सच्चाई में इतनी ताकत है कि यह लोगों की ज़िंदगी बदल सकती है। (इब्रा. 4:12) इस बात को समझते हुए हम हिम्मत के साथ ऐसे लोगों से भी मिलना चाहेंगे, जिन्होंने पहले हमारी बात सुनने से इनकार कर दिया था।
3 एक दुकान में काम करनेवाली हमारी बहन को वहाँ अकसर आनेवाले एक ग्राहक का हुलिया देखकर डर लगता था। फिर भी, सही मौका मिलने पर बहन ने उसे गवाही दी कि परमेश्वर कैसे अपने वादे के मुताबिक एक फिरदौस लानेवाला है। उस आदमी ने बड़ी रुखाई से जवाब दिया, ‘मैं किस्से-कहानियों में विश्वास नहीं करता। मैं एक हिप्पी हूँ और ड्रग्स लेता हूँ।’ मगर हमारी बहन ने हार नहीं मानी। एक दिन उस ग्राहक ने बहन से पूछा कि वह उसके लंबे बालों के बारे में क्या सोचती है, तब बहन ने कुशलता से बताया कि बाइबल इस बारे में क्या कहती है। (1 कुरि. 11:14) अगले दिन बहन को उसी आदमी का बदला हुआ रूप देखकर हैरानी के साथ-साथ खुशी भी हुई। वह हजामत करके और बाल कटाकर साफ-सुथरा होकर आया था! उसने एक बाइबल अध्ययन की गुज़ारिश की, और बहन ने उसे अध्ययन कराने के लिए एक भाई से कहा, जिसने खुशी-खुशी उसकी मदद की। उस आदमी ने तरक्की की और समर्पण करके बपतिस्मा लिया। इस आदमी की तरह, यहोवा की सेवा करनेवाले बहुत-से लोग इस बात के लिए एहसानमंद हैं कि जो साक्षी उनके पास राज्य का संदेश लाया था उसने बिना किसी भेदभाव के, मेहनत और लगन से उनकी मदद की थी।
4 यहोवा बहुत जल्द इस धरती से अधर्म का नामो-निशान मिटा देगा। (2 पत. 3:10, 13) जो थोड़ा सा वक्त रह गया है, उसमें हम शैतान के अधर्मी संसार पर आनेवाले विनाश से बचने का मौका सभी को दें, और इस तरह यहोवा के जैसे न्याय का गुण दिखाएँ।—1 यूह. 2:17.