सन् 2005 में “परमेश्वर की आज्ञा मानना” यहोवा के साक्षियों का ज़िला अधिवेशन
यहोवा हमारा महान उपदेशक है, इसलिए अपना मार्ग सिखाने के लिए वह हमें इकट्ठा करने का इंतज़ाम करता है। (यशा. 30:20, 21, NW; 54:13) यह इंतज़ाम वह विश्वासयोग्य और बुद्धिमान दास वर्ग के ज़रिए करता है जो हमारी सारी सभाओं का बंदोबस्त करता है। इन सभाओं में से एक है, हमारा सालाना ज़िला अधिवेशन। (मत्ती 24:45-47) इन सभाओं के लिए हमारा जज़्बा भजनहार दाऊद के जैसा है जिसने अपने गीत में यूँ कहा: “सभाओं में मैं यहोवा को धन्य कहा करूंगा।” (भज. 26:12) इससे साफ ज़ाहिर है कि दाऊद, यहोवा के ज़रिए सिखाए जाने की अहमियत को अच्छी तरह समझता था। उसने ठान लिया था कि जब कभी परमेश्वर के लोग इकट्ठे होंगे, वह भी ज़रूर हाज़िर होगा।
2 क्या आप “सभाओं” में, यानी उन लोगों में से एक होंगे जो इस साल “परमेश्वर की आज्ञा मानना” ज़िला अधिवेशन में हाज़िर होनेवाले हैं? अगर हाँ, तो इसकी तैयारी करने के लिए आगे दी गयी जानकारी से आपको काफी मदद मिलेगी।
3 हर दिन हाज़िर होने के लिए अभी से योजना बनाइए: “परिश्रमी की योजनाएं नि:सन्देह लाभदायक होती हैं।” (नीति. 21:5, NHT) क्या यह आयत इस बात पर ज़ोर नहीं देती कि अभी से बिना वक्त गँवाए, अधिवेशन में हाज़िर होने की योजना बनाना फायदेमंद है? अधिवेशन के कार्यक्रम से हम सभी आध्यात्मिक रूप से तरो-ताज़ा होंगे। इसलिए अगर हम नहीं चाहते कि हमारा एक दिन का भी कार्यक्रम छूटे, तो अभी से योजनाएँ बनाना अक्लमंदी होगी। हर जगह छुट्टियाँ और स्कूल की परीक्षाएँ अलग-अलग समय पर होती हैं, इसलिए सभी की सहूलियत के हिसाब से अधिवेशन रखना नामुमकिन रहा है। इस बात को मद्देनज़र रखते हुए, यह तय किया गया है कि इस साल अधिवेशन थोड़े जल्दी होंगे यानी बारिश के मौसम में। ऐसे समय पर सफर, ठहरने की जगह और अधिवेशन के लिए हॉल किराए पर लेना, इन सारी बातों का इंतज़ाम करना आसान होता है। बेशक इसके अलावा हमें और भी तैयारियाँ करने की ज़रूरत है। अगर आपको अपने मालिक से छुट्टी माँगने की ज़रूरत है, तो फौरन ऐसा कीजिए। अगर आपका पति/पत्नी साक्षी नहीं है और आपको अपनी योजनाओं के बारे में उससे बातचीत करने की ज़रूरत है, तो टालमटोल मत कीजिए। आपके सामने चाहे कैसी भी मुश्किलें आएँ, यह भरोसा रखते हुए परमेश्वर से प्रार्थना कीजिए कि वह आपकी ‘योजनाओं को सफल’ करने के लिए आपकी मदद ज़रूर करेगा। (नीति. 16:3, NHT) इसके अलावा, अच्छा होगा अगर आप अपने बाइबल विद्यार्थियों को तैयारी करने में मदद दें ताकि वे भी कार्यक्रम के हर सेशन में हाज़िर हो सकें।
4 ठहरने का इंतज़ाम: आपकी सुविधा के लिए, जिन-जिन शहरों में अधिवेशन होंगे उनमें ठहरने का इंतज़ाम पहले से किया जा चुका है। होटलों के नाम और किराए की सूची मिलते ही सूचना बोर्ड पर लगा दी जाएगी। बहुत-से मामलों में हमारे भाइयों ने पहले से ही होटलवालों से बात करके अधिवेशन में हाज़िर होनेवालों के लिए कम दाम तय किया है। इसलिए किसी होटल या लॉज के लोगों से संपर्क करते वक्त उन्हें बताइए कि आप अधिवेशन के लिए आ रहे हैं। और भाइयों ने सूची में जितना किराया लिखा है, बस उतना ही देने के लिए राज़ी होइए। अगर होटल का मालिक तय किए गए किराए पर कमरा देने को तैयार नहीं है, तो कलीसिया के सचिव के ज़रिए रूमिंग डिपार्डमेंट को इत्तला कीजिए। आपके इस सहयोग से शाखा दफ्तर के लिए आगे भी कम दाम में, बढ़िया होटलों का इंतज़ाम करना मुमकिन होगा। ध्यान रखिए कि हर अच्छा होटल अधिवेशन की जगह के पास नहीं हो सकता। होटलवालों को फोन करके कमरे बुक करने से पहले, “आप ठहरने के इंतज़ाम में पूरा सहयोग कैसे दे सकते हैं” बक्स में दिए मुद्दे पढ़िए। और जब आप होटलवालों से बात करते हैं, तो “होटल में कमरा बुक करने का सबसे बढ़िया तरीका क्या है?” बक्स में दी गयी हिदायतों को मानिए।
5 खास ज़रूरतें: प्रेरित पौलुस ने कुछ भाइयों को “मज़बूत करनेवाले सहायक” (NW) कहा। (कुलु. 4:7-11) ऐसे भाइयों ने पौलुस की कई तरीकों से मदद की जिनमें से एक था, उसकी ज़रूरतें पूरी करना। अधिवेशन के मामले में आप दूसरों को “मज़बूत करनेवाले सहायक” कैसे बन सकते हैं? बुज़ुर्ग और बीमार भाई-बहनों, पूरे समय के प्रचारकों और दूसरे साक्षियों को शायद अधिवेशन में आने-जाने या कहीं पर ठहरने के लिए मदद की ज़रूरत हो। ऐसों की मदद करने की पहली ज़िम्मेदारी रिश्तेदारों की बनती है। (1 तीमु. 5:4) लेकिन अगर रिश्तेदार उनकी मदद करने की हालत में नहीं हैं, तो उनकी कलीसिया के भाई-बहन मदद कर सकते हैं। (याकू. 1:27) पुस्तक अध्ययन अध्यक्ष को देखना चाहिए कि उसके समूह में जिन लोगों को खास मदद की ज़रूरत है, उन्होंने पहले से योजनाएँ बना ली हैं या नहीं।
6 स्पेशल नीड्स रूम रिक्वेस्ट फॉर्म सिर्फ उन प्रचारकों को दिए जाएँगे जो ज़रूरतमंद हैं यानी जिनके रहने का इंतज़ाम न तो घरवाले और ना ही कलीसिया कर सकती है। यह कलीसिया सेवा समिति तय करेगी कि फलाँ प्रचारक इस इंतज़ाम के तहत आता है या नहीं। इसके लिए समिति, फॉर्म में दिए निर्देशनों और सभी प्राचीनों के निकायों को भेजी दिसंबर 14, 2004 की चिट्ठी का इस्तेमाल करेगी। यह इंतज़ाम सिर्फ उन प्रचारकों के लिए है जिनका कलीसिया में अच्छा नाम है और जिनके बच्चे अदब से पेश आते हैं।
7 दूसरे अधिवेशन में जाना: इस साल अँग्रेज़ी में कई अधिवेशन रखे गए हैं। हम भारतीय भाषाओं में होनेवाले अधिवेशन की हाज़िरी को कम रखना चाहते हैं। इसलिए अँग्रेज़ी अच्छी तरह समझने और बोलनेवाले सभी को हम बढ़ावा देना चाहते हैं कि वे हो सके तो अँग्रेज़ी अधिवेशन में हाज़िर हों, फिर चाहे उनकी कलीसिया को किसी भारतीय भाषावाले अधिवेशन में हाज़िर होने के लिए क्यों न कहा गया हो। ऐसा करने से सभी के लिए ठहरने और अधिवेशन में बैठने की काफी जगह होगी। साथ ही, अधिवेशन में हाज़िर सबको देने के लिए काफी मात्रा में साहित्य भी होगा। अगर आप अँग्रेज़ी अधिवेशन में जा सकते हैं, तो कृपया अप्रैल 2005 की हमारी राज्य सेवकाई देखिए जिसमें भारत में होनेवाले सभी अधिवेशनों के मुख्यालयों के पते दिए गए हैं। होटलों के नाम और किराए की सूची या फिर कोई और जानकारी की गुज़ारिश करते वक्त, एक खाली लिफाफा भी भेजिए जिस पर आपका नाम-पता लिखा हो और डाक-टिकट भी लगा हो। अगर एक शहर में एक-से-ज़्यादा अधिवेशन होनेवाले हैं तो जिसमें आप हाज़िर होंगे, उसकी तारीख भी लिखिए।
8 स्वयंसेवकों की ज़रूरत है: यीशु ने नम्रता दिखाते हुए दूसरों की ज़रूरतों का खयाल रखा और इस मायने में एक उम्दा मिसाल कायम की। (लूका 9:12-17; यूह. 13:5, 14-16) जो लोग अधिवेशन में स्वयंसेवकों के तौर पर काम करते हैं, वे भी यीशु के जैसा रवैया दिखा रहे होते हैं। अधिवेशन के अलग-अलग विभागों में हाथ बँटाने के लिए इलाके की अधिवेशन समिति बहुत जल्द दूसरों को बुलावा देगी। खासकर प्राचीनों को आगे आकर ज़िम्मेदारियाँ सँभालने की ज़रूरत है। अगर वे खुशी-खुशी ऐसा करें, तो कलीसिया के बाकी लोग भी उनके नक्शेकदम पर चलेंगे।—1 पत. 5:2, 3.
9 दूसरे क्या देखते हैं: एक होटल की सेल्स मैनेजर ने कहा: “आप लोग हमारे सबसे मनपसंद मेहमान हैं। दूसरे समूहों की तुलना में आप लोग लाख गुना अच्छे हैं, क्योंकि आप अदब-कायदे से पेश आते हैं। कमरों की साफ-सफाई करनेवाली औरतों का कहना है कि आप उनके साथ बहुत अच्छा बर्ताव करते हैं और उन्हें बख्शिश भी देते हैं। दरअसल आपके यहाँ रहते हर कोई शनिवार-रविवार को काम करना चाहता है!” एक और होटल के नुमाइंदे ने कहा: “जब भी यहोवा के साक्षी हमारे यहाँ ठहरते हैं, तो हमें कोई शिकायत नहीं रहती।” शायद आपके बढ़िया चालचलन की वजह से दूसरों ने तारीफ में ऐसी बातें कही हों। जब हमारे व्यवहार से यहोवा की महिमा होती है, तो ज़रा सोचिए यह देखकर उसे कितनी खुशी होती होगी!—1 पत. 2:12.
10 यहोवा परमेश्वर ने ‘विश्वास-योग्य भण्डारी’ के ज़रिए इस साल भी आध्यात्मिक हिदायतें देने के लिए अपने लोगों को इकट्ठा करने का इंतज़ाम किया है। (लूका 12:42) तीनों दिन हाज़िर होने की तैयारी करने में मेहनत तो लगेगी, मगर आपकी यह मेहनत बेकार नहीं जाएगी। इसमें कोई शक नहीं कि इस साल, “परमेश्वर की आज्ञा मानना” ज़िला अधिवेशन से हमारा यह इरादा और भी मज़बूत होगा कि हम सिर्फ आज ही नहीं बल्कि हमेशा-हमेशा के लिए यहोवा की सेवा करते रहें। आइए हम भजनहार की यह सलाह मानने की ठान लें: “सभाओं में परमेश्वर का . . . धन्यवाद करो।”—भज. 68:26.
[पेज 3 पर बक्स]
कार्यक्रम का समय
शुक्रवार और शनिवार
सुबह 9:30 से शाम 5:05 तक
रविवार
सुबह 9:30 से शाम 4:10 तक
[पेज 4 पर बक्स]
आप ठहरने के इंतज़ाम में पूरा सहयोग कैसे दे सकते हैं
◼ सूची में दिए होटलों से टेलिफोन के ज़रिए या हो सके तो खुद जाकर बात करने का इंतज़ाम कीजिए।
◼ अगर आप एक ही कमरे में ज़्यादा लोगों को रखने की सोच रहे हैं, फिर चाहे वे बच्चे हों या बड़ें, तो होटलवालों को इस बारे में साफ-साफ बताइए।
◼ सूची में दिए गए होटलों को फोन करने के बाद, अगर आपको कोई भी कमरा नहीं मिलता या किसी होटल के साथ कोई समस्या है, तो अपनी कलीसिया के सचिव को इत्तला कर दीजिए। फिर सचिव को होटलों की सूची के ऊपर दी गयी जानकारी का इस्तेमाल करके अधिवेशन के रूमिंग डिपार्डमेंट से संपर्क करना चाहिए। तब आपको और भी दूसरे होटलों के नाम दिए जाएँगे।
◼ सिर्फ उतने ही कमरे बुक कीजिए जितने आपको चाहिए।
◼ बुक किए गए हर कमरे के लिए पेशगी भेजना ज़रूरी है। वरना होटलवाले आपका कमरा किसी और को दे सकते हैं।
◼ आपने जिस होटल में कमरा बुक किया है, उसी में रहिए। अपना होटल इसलिए मत बदलिए कि आपको कोई और अच्छा होटल मिल गया है।
[पेज 4 पर बक्स]
होटल में कमरा बुक करने का सबसे बढ़िया तरीका क्या है?
1. सूची में दिए टेलिफोन नंबरों की मदद से काम के वक्त होटलों को फोन कीजिए।
2. होटलवालों को बताइए कि आप यहोवा के साक्षियों के अधिवेशन के लिए आ रहे हैं।
3. ठीक-ठीक तारीख बताइए कि आप किस दिन होटल पहुँचेंगे और किस दिन कमरा खाली करेंगे।
4. अगर एक होटल में कमरे नहीं हैं, तो सूची में दिए दूसरे होटलों को फोन कीजिए।
5. सूची में कमरे का जितना किराया लिखा है, उससे ज़्यादा देने को राज़ी मत होइए।
6. कमरे बुक कीजिए और दस दिन के अंदर डिमांड ड्राफ्ट या फिर मनी ऑर्डर भेजिए। पैसा कभी मत भेजिए।
7. होटलवालों से रसीद और बुकिंग पक्की होने का लिखित सबूत भी माँगिए।