खास सम्मेलन दिन की चर्चा
सन् 2006 के सेवा साल के खास सम्मेलन दिन से कुछ समय पहले और उसके कुछ ही समय बाद सेवा सभा के कार्यक्रम में यह जानकारी इस्तेमाल की जाएगी। जैसे दिसंबर 2004 की हमारी राज्य सेवकाई, पेज 4 पर हिदायतें दी गयी हैं, प्रमुख अध्यक्ष, सम्मेलन से पहले इसके कार्यक्रम की एक झलक देने और सम्मेलन के बाद, सीखी गयी बातों को दोहराने का इंतज़ाम करेगा। सम्मेलन के बाद की चर्चा के दौरान, इस लेख के सभी सवाल पूछे जाने चाहिए, और इस बात पर खास ध्यान देना चाहिए कि हम सम्मेलन में दी गयी जानकारी को कैसे लागू कर सकते हैं।
सुबह का सेशन
1. अपनी आँख निर्मल बनाए रखने का मतलब क्या है, और आज ऐसा करना क्यों बहुत मुश्किल है? (“अपनी आँख निर्मल क्यों बनाए रखें?”)
2. एक निर्मल आँख बनाए रखने से हमें क्या फायदे होते हैं? (“अपनी आँख निर्मल बनाए रखने की आशीषें पाइए”)
3. रोज़मर्रा के जो काम बहुत मामूली लगते हैं, वे भी हमारे लिए क्या खतरा पैदा कर सकते हैं? (“एक दुष्ट संसार में निर्मल आँख बनाए रखना”)
दोपहर का सेशन
4. माता-पिता और दूसरे लोग किस तरह, जवानों को आध्यात्मिक लक्ष्यों का पीछा करने का बढ़ावा दे सकते हैं? (“ऐसे माता-पिता जो निशाने पर तीर मारते हैं” और “आध्यात्मिक लक्ष्यों का पीछा करनेवाले जवान”)
5. हम (क) निजी तौर पर, (ख) परिवार के नाते, (ग) एक कलीसिया के नाते, यहोवा के संगठन के साथ कदम-से-कदम मिलाते हुए कैसे आगे बढ़ सकते हैं? (“यहोवा के संगठन के साथ कदम-से-कदम मिलाकर चलने पर ध्यान लगाए रखिए”)