बाइबल सिखाती है—बाइबल अध्ययन की हमारी खास किताब
“परमेश्वर की आज्ञा मानना” ज़िला अधिवेशन में शनिवार के दिन जब बाइबल असल में क्या सिखाती है? किताब रिलीज़ की गयी, तो हमें कितनी खुशी हुई थी! उस दिन कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब अधिवेशन में हाज़िर सभी भाई-बहनों को इस किताब की एक-एक कॉपी दी गयी, तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा! बाइबल अध्ययन की यह नयी किताब कैसे इस्तेमाल की जाएगी? इस किताब को इस मकसद से तैयार किया गया है कि हम खास इसकी मदद से बाइबल अध्ययन चला सकें। हालाँकि यह नयी किताब पहले, मार्च महीने की साहित्य पेशकश में दी जाएगी, मगर प्रचारकों को बढ़ावा दिया जाता है कि वे बाइबल अध्ययन शुरू करने और चलाने के लिए जल्द-से-जल्द इस किताब का इस्तेमाल करना शुरू कर दें।
2 फिलहाल जो बाइबल अध्ययन जारी हैं: जो प्रचारक फिलहाल ज्ञान किताब या माँग ब्रोशर से बाइबल अध्ययन चला रहे हैं, उन्हें सोच-समझकर फैसला करना चाहिए कि अपने विद्यार्थी के साथ इस नयी किताब से अध्ययन कब और कैसे शुरू करना ठीक रहेगा। अगर आपने किसी के साथ हाल ही में अध्ययन शुरू किया है, तो आप बिना देर किए नयी किताब के पहले अध्याय से दोबारा अध्ययन शुरू कर सकते हैं। अगर आपको ज्ञान किताब शुरू किए काफी वक्त बीत चुका है, तो आप जिस अध्याय पर चर्चा कर रहे हैं उसी विषय पर, बाइबल सिखाती है किताब में दिए अध्याय से अध्ययन जारी रख सकते हैं। लेकिन अगर आप ज्ञान किताब के आखिरी अध्यायों में से किसी एक पर हैं, तो शायद आप उसी किताब को पूरा करने का फैसला करें।
3 बेशक, हम सब ऐसे कई लोगों को जानते हैं जिन्हें बाइबल सिखाती है किताब का अध्ययन करने से फायदा हो सकता है। तो क्यों ना हम उनमें से हरेक के सामने इस नयी किताब से अध्ययन की पेशकश करें, जो बाइबल की सच्चाइयों को सिलसिलेवार ढंग से समझाती है? मिसाल के लिए, जिन लोगों का माँग ब्रोशर या ज्ञान किताब से अध्ययन खत्म हो चुका है, मगर अभी तक उन्होंने समर्पण और बपतिस्मा का कदम नहीं उठाया है, वे शायद इस नयी किताब से दोबारा अध्ययन शुरू करना चाहें। और माता-पिता इस किताब का इस्तेमाल करके अपने बच्चों को परमेश्वर की इच्छा के बारे में सही ज्ञान दे सकते हैं।—कुलु. 1:9, 10.
4 एक और किताब से अध्ययन चलाना: बाइबल असल में क्या सिखाती है? किताब से अध्ययन खत्म होने के बाद क्या विद्यार्थी के साथ एक और किताब से अध्ययन करने का इंतज़ाम है? जी हाँ। अगर यह ज़ाहिर है कि विद्यार्थी धीरे-धीरे ही सही, मगर तरक्की कर रहा है और उसके दिल में सीखनेवाली बातों के लिए कदरदानी बढ़ रही है, तो एकमात्र सच्चे परमेश्वर की उपासना करें किताब से अध्ययन जारी रखा जा सकता है। हमें पूरा यकीन है कि चेला बनाने की अपनी ज़िम्मेदारी पूरी करने में बाइबल सिखाती है किताब हमारे लिए एक असरदार औज़ार साबित होगी।—मत्ती 28:19, 20.