‘वह थके हुओं को बल देता है’
हममें से ऐसा कौन है जो थका हुआ महसूस नहीं करता? हम सब कई बार ऐसा महसूस करते हैं। फिर चाहे थकान की वजह हमारी नौकरी हो, कोई दूसरा मेहनत-भरा काम हो, या फिर इस “कठिन समय” में हम पर आनेवाली मुश्किलें हों। (2 तीमु. 3:1) लेकिन यहोवा के सेवक होने के नाते, हम आध्यात्मिक ताकत कहाँ से पा सकते हैं, ताकि हम अपने प्रचार काम में धीमे न पड़ जाएँ? हम यह ताकत यहोवा से पा सकते हैं जो “अत्यन्त बली” है। (यशा. 40:26) यहोवा हमारी ज़रूरतों को अच्छी तरह जानता है और सचमुच हमारी मदद करना चाहता है।—1 पत. 5:7.
2 यहोवा के इंतज़ाम: यहोवा अपनी पवित्र आत्मा के ज़रिए हमें ताकत देता है। यह वही ज़बरदस्त शक्ति है, जिसका इस्तेमाल करके उसने इस पूरे जहान को बनाया था। परमेश्वर की इस आत्मा से ही हम पस्त होने पर “नया बल प्राप्त करते” हैं। (यशा. 40:31) अपने आपसे पूछिए: ‘पिछली बार मैंने कब यहोवा से खासकर उसकी पवित्र आत्मा माँगी थी, ताकि मुझे अपनी मसीही ज़िम्मेदारियों को निभाने की ताकत मिले?’—लूका 11:11-13.
3 पवित्र आत्मा के अलावा, परमेश्वर का प्रेरित वचन और मसीही साहित्य भी हमें आध्यात्मिक रूप से ताज़गी देते हैं। अगर हम रोज़ाना बाइबल पढ़ें, उस पर मनन करें और मसीही साहित्य का नियमित अध्ययन करें, तो हम उस हरे-भरे “वृक्ष के समान [होंगे], जो बहती नालियों के किनारे लगाया गया है। और अपनी ऋतु में फलता है, और जिसके पत्ते कभी मुरझाते नहीं।”—भज. 1:2, 3.
4 यहोवा मसीही भाई-बहनों का भी इस्तेमाल करता है, जो हमारे लिए “मज़बूत करनेवाले सहायक” साबित होते हैं। (कुलु. 4:10, 11, NW) ये भाई-बहन कलीसिया की सभाओं में अपने जवाबों और भाषणों से, साथ ही अपनी बातचीत से हमारा हौसला बढ़ाते हैं और हमें मज़बूत करते हैं। (प्रेरि. 15:32) खासकर मसीही प्राचीन हमें आध्यात्मिक मदद और बढ़ावा देते हैं, जो हममें नयी जान भर देता है।—यशा. 32:1, 2.
5 प्रचार का काम: अगर आपको लगता है कि आप यहोवा की सेवा करते-करते पस्त होने लगे हैं, तो प्रचार करना बंद मत कीजिए! यह काम बाकी कई कामों से बिलकुल अलग है। दरअसल प्रचार में लगातार हिस्सा लेने से हम थकने के बजाय तरो-ताज़ा महसूस करते हैं। (मत्ती 11:28-30) सुसमाचार का प्रचार करने से हमारा पूरा ध्यान परमेश्वर के राज्य, हमेशा की ज़िंदगी और उसके साथ जुड़ी आशीषों पर लगा रहता है।
6 इस दुष्ट संसार के विनाश से पहले बहुत काम करना बाकी है। हम बिना हिम्मत हारे अपनी सेवा में लगे रह सकते हैं और ऐसा हम ‘उस शक्ति से कर सकते हैं जो परमेश्वर देता है।’ (1 पत. 4:11) यहोवा की मदद से हम अपना काम ज़रूर पूरा कर पाएँगे, क्योंकि ‘वह थके हुओं को बल देता है।’—यशा. 40:29.