कलीसिया पुस्तक अध्ययन का इंतज़ाम किस तरह हमारी मदद करता है
1. हफ्ते की पाँच सभाएँ किस तरह हमारी मदद करती हैं?
हफ्ते की पाँच सभाओं में से हरेक सभा अलग तरीके से चलायी जाती है और उसका अपना ही एक मकसद होता है। मगर फिर भी, ये सारी सभाएँ ज़रूरी हैं, क्योंकि ये हमें “प्रेम, और भले कामों में उस्काने के लिये एक दूसरे की चिन्ता” करने में मदद देती हैं। (इब्रा. 10:24, 25) इन सभाओं में से एक है, कलीसिया पुस्तक अध्ययन। इस सभा की कुछ खासियतें और फायदे क्या हैं?
2. पुस्तक अध्ययन के छोटे-छोटे समूहों में इकट्ठा होने के क्या फायदे हैं?
2 आध्यात्मिक तरक्की करने में मदद: कलीसिया पुस्तक अध्ययन ऐसी सभा होती है, जिसमें दूसरी सभाओं के मुकाबले कम लोग होते हैं। इससे भाई-बहनों के लिए एक-दूसरे के साथ ऐसी दोस्ती बढ़ाना आसान हो जाता है, जिससे उन्हें आध्यात्मिक मदद मिलती है। (नीति. 18:24) क्या आपने अपने पुस्तक अध्ययन समूह के सभी लोगों को अच्छी तरह से जानने की कोशिश की है? इसके लिए आप उन्हें अपने साथ प्रचार में चलने को कह सकते हैं। इसके अलावा, इस समूह के इंतज़ाम से पुस्तक अध्ययन अध्यक्ष अपने समूह के हरेक सदस्य के हालात को जान पाता है और उसे निजी तौर पर बढ़ावा दे पाता है।—नीति. 27:23.
3. पुस्तक अध्ययन का इंतज़ाम, जवाब देने और बाइबल विद्यार्थी को हाज़िर होने का कैसे बढ़ावा देता है?
3 क्या आपने अपने बाइबल विद्यार्थी को अपने साथ पुस्तक अध्ययन में हाज़िर होने का न्यौता दिया है? दिलचस्पी दिखानेवाले जो लोग हमारी बड़ी सभाओं में आने से झिझकते हैं, वे शायद छोटी सभा में हाज़िर होने से कम घबराएँ, खासकर तब जब यह अध्ययन किसी के घर पर चलाया जाता है। पुस्तक अध्ययन का माहौल प्यार-भरा और दोस्ताना होता है, जिस वजह से बच्चों और नए लोगों को जवाब देने में आसानी होती है। और क्योंकि यह समूह छोटा होता है, इसलिए हमें जवाब देकर यहोवा की स्तुति करने के कहीं ज़्यादा मौके मिलते हैं।—भज. 111:1.
4. पुस्तक अध्ययन के इंतज़ाम से हमें क्या-क्या सहूलियतें होती हैं?
4 आम तौर पर कलीसिया पुस्तक अध्ययन, प्रचारकों की सहूलियत के हिसाब से इलाके की अलग-अलग जगहों पर रखे जाते हैं। हालाँकि सभी प्रचारकों को उनके घर के नज़दीकी समूह में डालना मुमकिन नहीं, फिर भी हमें पुस्तक अध्ययन के लिए शायद उतनी दूर जाना न पड़े, जितनी कि कलीसिया की दूसरी सभाओं के लिए जाना पड़ता है। कलीसिया पुस्तक अध्ययन की जगह पर अध्ययन के अलावा, प्रचार की सभाएँ भी रखी जा सकती हैं।
5. पुस्तक अध्ययन अध्यक्ष, हमें प्रचार में कैसे मदद दे सकता है?
5 प्रचार में मदद: पुस्तक अध्ययन अध्यक्ष, अपने समूह के सभी सदस्यों में दिलचस्पी लेता है, ताकि वह उन्हें बिना नागा, खुशी-खुशी प्रचार में हिस्सा लेने और अच्छे नतीजे पाने में मदद दे सके। इसलिए वह हर सदस्य के साथ प्रचार करने और प्रचार के अलग-अलग पहलुओं में मदद देने की कोशिश करता है। अगर आपको प्रचार के किसी पहलू में काम करना मुश्किल लगता है, जैसे कि वापसी भेंट करना, तो इस बारे में अपने पुस्तक अध्ययन अध्यक्ष को बताइए। वह शायद समूह के किसी ऐसे तजुरबेकार प्रचारक का इंतज़ाम करे, जो आपकी मदद कर सके। यही नहीं, अगर आप गौर करें कि पुस्तक अध्ययन अध्यक्ष कैसे कुशलता के साथ पुस्तक अध्ययन चलाता है, तो इससे आपको बाइबल अध्ययन में सिखाने की अपनी कला को और भी निखारने में मदद मिलेगी।—1 कुरि. 4:17.
6. हमें पुस्तक अध्ययन के इंतज़ाम का पूरा-पूरा फायदा क्यों उठाना चाहिए?
6 वाकई, कलीसिया पुस्तक अध्ययन हमारे लिए कितनी बड़ी आशीष है! यहोवा का यह प्यार-भरा इंतज़ाम, हमें आज के मुश्किल दौर में आध्यात्मिक तौर पर स्थिर खड़े रहने में मदद देता है।—भज. 26:12.