सत्य की गवाही देनेवाली पत्रिकाओं को पेश कीजिए
1. प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाएँ क्या भूमिका निभाती हैं?
प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है और सजग होइए! पत्रिकाएँ, राज्य का प्रचार और चेला बनाने के काम में एक अहम भूमिका निभाती हैं। (मत्ती 24:14; 28:19, 20) ये पत्रिकाएँ सही समय पर ज़रूरी मदद देती हैं। प्रचार के अलग-अलग पहलुओं में नियमित तौर पर हिस्सा लेते वक्त, इन पत्रिकाओं को पेश करने में हमें बेहद खुशी होती है।
2. प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! में क्या तबदीलियाँ हुई हैं और क्यों?
2 बीते कई सालों के दौरान, इन पत्रिकाओं के पन्नों, इनमें दी जानकारी और इन्हें बाँटने के तरीकों में कई तबदीलियाँ हुई हैं। ये तबदीलियाँ क्यों की गयीं? इसलिए कि इनमें लोगों की दिलचस्पी और भी बढ़ सके और राज्य का संदेश “सब मनुष्यों” के दिल पर असर कर सके, ताकि “[उनका] उद्धार हो; और वे सत्य को भली भांति पहचान लें।”—1 तीमु. 2:4.
3. प्रचार में हम पत्रिकाओं को कैसे पेश करेंगे?
3 हर तीन महीने में निकलनेवाली सजग होइए! पत्रिका के लिए अलग-अलग पेशकश का इस्तेमाल करने में हम काफी हुनरमंद हो गए हैं। अब हम हर तीन महीने में निकलनेवाली प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है पत्रिका के लिए भी तरह-तरह की पेशकश आज़माएँगे। हर पत्रिका को पेश करने के सुझाव हमारी राज्य सेवकाई के आखिरी पेज पर दिए होते हैं। आम तौर पर ये सुझाव बताते हैं कि शुरू के लेखों का इस्तेमाल करते हुए कैसे पत्रिका पेश की जानी चाहिए। लेकिन कभी-कभी इनके अलावा, कुछ ऐसे लेखों के बारे में भी सुझाव दिए जाते हैं, जिनमें ज़्यादातर लोगों की दिलचस्पी होती है। अगर हम इन सुझावों से अच्छे नतीजे पाना चाहते हैं, तो हमें पेशकश में बताए लेख को पढ़ना चाहिए। साथ ही, हमें प्रचार के इलाके को ध्यान में रखकर पेशकश को अपने शब्दों में ढालना चाहिए।
4. हमारी राज्य सेवकाई में दिए सुझावों के अलावा, दूसरी पेशकश इस्तेमाल करना क्यों फायदेमंद हो सकता है?
4 हालाँकि हमारी राज्य सेवकाई में हर पत्रिका के लिए सुझाव दिए जाते हैं, लेकिन आप चाहें तो दूसरी पेशकश इस्तेमाल कर सकते हैं। शायद ऐसा आप इसलिए करें, क्योंकि आपके इलाके के ज़्यादातर लोगों को किसी दूसरे लेख में दिलचस्पी है। या हो सकता है, आपको लगे कि जिस लेख में आपको ज़्यादा दिलचस्पी है, उसे आप प्रचार में और अच्छी तरह पेश कर पाएँगे।
5. पत्रिका के लिए पेशकश तैयार करने से पहले आपको क्या करना चाहिए?
5 अपनी पेशकश कैसे तैयार करें: सबसे पहले, आपको वह लेख अच्छी तरह पढ़ना चाहिए, जो आप इस्तेमाल करना चाहते हैं। यह सच है कि प्रचार में पत्रिका देने से पहले उसके सभी लेखों को पढ़ना हमेशा मुमकिन न हो। मगर आप जो लेख इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसके बारे में आपको दिल से और जोश के साथ बताना चाहिए। और ऐसा आप तभी कर पाएँगे जब आपने लेख पढ़ा हो।
6. आप अपनी पेशकश कैसे तैयार कर सकते हैं?
6 लेख पढ़ने के बाद, अलग-अलग लोगों या हालात के मुताबिक तैयारी कीजिए कि आप शुरूआत में क्या कहेंगे। शायद आप लेख से जुड़े एक दिलचस्प सवाल पूछकर अपनी बातचीत शुरू करें। लोगों के दिलों पर गहरा असर करने के लिए हमेशा परमेश्वर के वचन की ताकत पर भरोसा रखिए। (इब्रा. 4:12) आप जिस विषय पर बात करेंगे, उससे ताल्लुक रखनेवाला एक बाइबल वचन चुनिए। अच्छा होगा अगर उस वचन का हवाला या ज़िक्र उस लेख में किया गया हो जो आप घर-मालिक को दिखाएँगे। सोचिए कि आप वचन को लेख के साथ किस तरह जोड़ेंगे।
7. हम अपनी पेशकश को और भी कैसे सुधार सकते हैं?
7 हर मौके पर: अगर हम चाहते हैं कि हमारी पेशकश के अच्छे नतीजे निकलें, तो हमें इनका इस्तेमाल करना चाहिए। शनिवार के दिन कलीसिया के साथ पत्रिका बाँटने में हिस्सा लीजिए। उन लोगों को पत्रिकाएँ पेश कीजिए जिन्होंने पहले भी दूसरे साहित्य कबूल किए हों। अपने बाइबल विद्यार्थियों और वापसी भेंट पर मिलनेवाले लोगों को पत्रिकाएँ देना कभी मत भूलिए। हो सकता है खरीदारी करते, सफर करते या डॉक्टर का इंतज़ार करते वक्त आपको लोगों से बात करने का मौका मिले। ऐसे में आप उन्हें पत्रिकाएँ पेश कर सकते हैं। जब आप पूरे महीने के दौरान अपनी पेशकश का इस्तेमाल करते हैं, तो हर बार उसमें सुधार करते जाइए।
8. प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाएँ किन मायनों में बेजोड़ हैं?
8 प्रहरीदुर्ग और सजग होइए! पत्रिकाएँ वाकई बेजोड़ हैं। ये पत्रिकाएँ, यहोवा की महिमा करती हैं जो इस दुनिया का महाराजाधिराज और मालिक है। (प्रेरि. 4:24) ये सभी लोगों को परमेश्वर के राज्य के बारे में एक बेहतरीन खुशखबरी देती है, जिससे उन्हें दिलासा मिल सकता है। साथ ही, ये पत्रिकाएँ यीशु मसीह पर विश्वास करने का बढ़ावा देती हैं। (मत्ती 24:14; प्रेरि. 10:43) इसके अलावा, ये दुनिया में हो रही घटनाओं पर नज़र रखती हैं और समझाती हैं कि ये घटनाएँ कैसे बाइबल की भविष्यवाणियों को पूरा कर रही हैं। (मत्ती 25:13) अपने इलाके के लोगों को इन पत्रिकाओं से पूरा-पूरा फायदा उठाने में मदद दीजिए। जी हाँ, इन पत्रिकाओं को हर मौके पर पेश करने के लिए तैयार रहिए!
9. हम वापसी भेंट के लिए रास्ता कैसे तैयार कर सकते हैं?
9 जब आप किसी को पत्रिका देते हैं या धर्म से जुड़े किसी विषय पर आपकी दिलचस्प बातचीत होती है, तो आखिर में एक सवाल पूछिए या एक ऐसी बात कहिए जिससे वह सोचने पर मजबूर हो जाए। इस तरह आप उससे दोबारा मिलने और बातचीत जारी रखने का रास्ता तैयार करेंगे। सच्चाई के बीज बोने में अगर हम जोशीले हों, तो हम एक बात का यकीन रख सकते हैं। वह यह है कि यहोवा सच्चाई को कबूल करने के लिए उन लोगों के दिलों को उभारेगा जो सचमुच उसके बारे में जानना चाहते हैं और उसकी सेवा करना चाहते हैं।—1 कुरि. 3:6.