‘इस खुशखबरी का प्रचार किया जाएगा’!
1. हम यह कैसे जानते हैं कि प्रचार काम को पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता?
दुनिया की कोई ताकत यहोवा को अपना मकसद पूरा करने से रोक नहीं सकती। (यशा. 14:24) जब न्यायी गिदोन और उसके 300 आदमी 1,35,000 मिद्यानियों की सेना के खिलाफ लड़ने निकले, तो उनकी जीत नामुमकिन लग रही थी, मगर यहोवा ने उससे कहा: “तू इस्राएलियों को मिद्यानियों के हाथ से छुड़ाएगा; क्या मैं ने तुझे नहीं भेजा?” (न्यायि. 6:14) यहोवा आज किस काम को पूरा-पूरा सहयोग दे रहा है? यीशु ने कहा था: “राज की इस खुशखबरी का सारे जगत में प्रचार किया जाएगा।” (मत्ती 24:14) इस काम को पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता!
2. हम यह उम्मीद क्यों कर सकते हैं कि यहोवा प्रचार में हममें से हरेक की मदद करेगा?
2 यहोवा हममें से हरेक की मदद करता है: हम यह पूरा भरोसा रख सकते हैं कि यहोवा अपने साक्षियों को एक समूह के तौर पर ज़रूर कामयाब करेगा, लेकिन सवाल है कि क्या हम यह उम्मीद कर सकते हैं कि वह हममें से हरेक की मदद करेगा? एक बार ज़रूरत के वक्त प्रेषित पौलुस ने महसूस किया कि यहोवा ने अपने बेटे यीशु के ज़रिए उसकी मदद की। (2 तीमु. 4:17) उसी तरह हम भी भरोसा रख सकते हैं कि हममें से हरेक उसकी मरज़ी पूरी करने के लिए जो मेहनत करता है, उस पर यहोवा ज़रूर आशीष देगा।—1 यूह. 5:14.
3. किन हालात में यहोवा हमारी मदद करता है?
3 क्या आप हर दिन की चिंताओं के बोझ तले इतना दब जाते हैं कि प्रचार काम के लिए आपके पास बहुत कम ताकत बचती है? तो याद रखिए, “[यहोवा] थके हुए को बल देता है।” (यशा. 40:29-31) क्या आप विरोध या ज़ुल्म का सामना कर रहे हैं? तो ‘अपना बोझ यहोवा पर डाल दीजिए वह आपको सँभालेगा।’ (भज. 55:22) क्या कभी-कभी आपको लगता है कि आपमें आत्म-विश्वास की कमी है? यहोवा कहता है: “जा, मैं तेरे मुख के संग होकर जो तुझे कहना होगा वह तुझे सिखलाता जाऊंगा।” (निर्ग. 4:11, 12) क्या आपकी सेहत खराब रहती है और इस वजह से आप प्रचार में ज़्यादा हिस्सा नहीं ले पाते? तो भरोसा रखिए कि चाहे आप थोड़ी-सी ही मेहनत करते हों, लेकिन यहोवा उसे अनमोल समझता है और जी-जान से की गयी मेहनत पर वह ज़रूर आशीष देगा।—1 कुरिं. 3:6, 9.
4. यहोवा पर भरोसा रखने से हम पर क्या असर होगा?
4 यहोवा का हाथ “बढ़ाया गया है, उसे कौन रोक सकता है?” (यशा. 14:27) हमें पूरा विश्वास है कि हमारे प्रचार काम पर यहोवा की आशीष ज़रूर बनी रहेगी, इसलिए आइए हम बिना रुके कुशलता से “निडर होकर” प्रचार करते रहें क्योंकि ‘यहोवा ने हमें यह अधिकार दिया है।’—प्रेषि. 14:3.