मसीही सेवकों को प्रार्थना करने की ज़रूरत है
1. अपनी सेवा को पूरा करने के लिए क्या करना ज़रूरी है?
हम अपने बलबूते सेवा में कुछ नहीं कर सकते। यहोवा हमें यह काम करने की ताकत देता है। (फिलि. 4:13) वह अपने स्वर्गदूतों के ज़रिए हमें भेड़-समान लोगों को ढूँढ़ने में मदद करता है। (प्रका. 14:6, 7) हम सच्चाई के जो बीज बोते हैं और जिन्हें सींचते हैं, उन्हें यहोवा ही बढ़ाता है। (1 कुरिं. 3:6, 9) इसलिए मसीही सेवकों के लिए यह कितना ज़रूरी है कि वे प्रार्थना के ज़रिए यहोवा पर भरोसा रखें!
2. हम कौन-सी कुछ चीज़ों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं?
2 अपने लिए: हमें हर बार प्रचार करते वक्त प्रार्थना करनी चाहिए। (इफि. 6:18) वे कुछ चीज़ें क्या हैं जिनके लिए हमें प्रार्थना करनी चाहिए? हम अपने प्रचार के इलाके के लिए सही रवैया बनाए रखने और बिना डरे प्रचार करते रहने के लिए प्रार्थना कर सकते हैं। (प्रेषि. 4:29) हम यहोवा से प्रार्थना में कह सकते हैं कि वह हमें ऐसे नेकदिल लोगों तक पहुँचने का रास्ता दिखाए, जिनके साथ हम बाइबल अध्ययन कर सकें। अगर घर-मालिक हमसे कोई सवाल पूछता है, तो हम मन-ही-मन एक छोटी-सी प्रार्थना कर सकते हैं कि यहोवा हमें सही जवाब देने में मदद करे। (नहे. 2:4) हम जिन हालात में प्रचार कर रहे हैं वे अच्छे नहीं हैं, इसलिए हम यहोवा से सूझ-बूझ और हिम्मत के लिए प्रार्थना कर सकते हैं। (मत्ती 10:16; प्रेषि. 4:29) हम बुद्धि के लिए भी प्रार्थना कर सकते हैं ताकि हम प्रचार काम को पहली जगह दे सकें। (याकू. 1:5) इसके साथ ही जब हम प्रार्थना में यहोवा को इस बात के लिए धन्यवाद देते हैं कि उसने हमें अपना सेवक बनने का सम्मान दिया है, तो उसे बहुत खुशी होती है।—कुलु. 3:15.
3. दूसरों के लिए प्रार्थना करने से प्रचार काम कैसे बढ़ता है?
3 दूसरों के लिए: हमें ‘एक-दूसरे के लिए भी प्रार्थना करनी चाहिए।’ यहाँ तक कि जब मुनासिब हो तो हमें अपने संगी सेवकों का नाम लेकर उनके लिए प्रार्थना करनी चाहिए। (याकू. 5:16; प्रेषि. 12:5) क्या खराब सेहत होने की वजह से आप प्रचार में ज़्यादा नहीं कर पा रहे? तो फिर उन संगी मसीहियों के लिए प्रार्थना कीजिए जिनकी सेहत अच्छी है। अपनी प्रार्थनाओं के असर को कभी कम मत आँकिए! सरकारी अधिकारियों के लिए भी प्रार्थना करना सही है कि वे प्रचार काम की तरफ सही रवैया रखें, ताकि हमारे भाई “चैन के साथ शांत जीवन बिता सकें।”—1 तीमु. 2:1, 2.
4. हमें क्यों प्रार्थना में लगे रहना चाहिए?
4 पूरी धरती पर खुशखबरी का ऐलान करना, बहुत बड़ा काम है और इसे हम अपनी ताकत से नहीं कर सकते। अगर हम ‘प्रार्थना में लगे रहें’ तो यहोवा की मदद से हम इस काम को ज़रूर पूरा कर पाएँगे।—रोमि. 12:12.