क्या आप सहयोगी पायनियर सेवा करेंगे?
1. स्मारक का मौसम प्रचार में और ज़्यादा करने का बढ़िया मौका क्यों है?
1 स्मारक का मौसम हमें ज़्यादा प्रचार काम करने का बढ़िया मौका देता है। साथ ही, इस मौके पर हम यहोवा के उस महान प्यार को याद करते हैं जो उसने अपने बेटे की फिरौती देकर हम पर ज़ाहिर किया। (यूह. 3:16) ऐसा करने से हमारा दिल यहोवा के लिए एहसान से भर जाता है। और-तो-और यह बात हमारे अंदर एक गहरी इच्छा पैदा करती है कि हम दूसरों को यहोवा और मानवजाति के लिए किए उसके सभी इंतज़ामों के बारे में बताएँ। (यशा. 12:4, 5; लूका 6:45) इस मौके पर हम एक खास अभियान में हिस्सा लेते हैं और अपने जान-पहचानवालों, प्रचार के इलाके में मिलनेवाले सभी लोगों को स्मारक में आने का न्यौता देते हैं। और जो नए लोग स्मारक में हाज़िर हुए थे उनसे हमें दोबारा मिलकर उनकी दिलचस्पी बढ़ाने का भी मौका मिलता है। तो क्या आप मार्च, अप्रैल या मई में सहयोगी पायनियर सेवा करके प्रचार में और ज़्यादा करना चाहेंगे?
2. मार्च का महीना सहयोगी पायनियर सेवा करने के लिए क्यों अच्छा है?
2 मार्च को एक खास महीना बनाइए: मार्च का महीना सहयोगी पायनियर सेवा के लिए बहुत अच्छा है। जो इस महीने सहयोगी पायनियर सेवा करने के लिए अर्ज़ी देते हैं, वे चाहें तो 30 या 50 घंटे प्रचार कर सकते हैं। अगर सर्किट निगरान का दौरा मार्च में हो, तो जो उस महीने सहयोगी पायनियर सेवा कर रहे हैं, वे सर्किट निगरान की पायनियरों के साथ होनेवाली पूरी सभा में हाज़िर हो सकते हैं। इस साल स्मारक मंगलवार, 26 मार्च, 2013 को मनाया जाएगा और न्यौता बाँटने का अभियान पिछले कुछ सालों के मुकाबले इस साल लंबे समय तक चलेगा जो 1 मार्च से शुरू होगा। इसके अलावा, मार्च में पाँच शनिवार-रविवार हैं। तो क्यों न आप सहयोगी पायनियर सेवा करके मार्च महीने को इस साल का सबसे खास महीना बनाएँ?
3. हम प्रचार में ज़्यादा करने के लिए क्या इंतज़ाम कर सकते हैं?
3 अभी से योजना बनाइए: अगर आप पायनियर सेवा करना चाहते हैं तो अभी से योजना बनाइए और देखिए कि आप अपने शेड्यूल में कहाँ फेरबदल कर सकते हैं। परिवार का सहयोग बहुत ज़रूरी है, इसलिए पारिवारिक उपासना की शाम थोड़ा समय निकालकर चर्चा कीजिए कि आपके परिवार ने क्या लक्ष्य रखे हैं और फिर एक शेड्यूल बनाइए। (नीति. 15:22) अगर आप किसी वजह से सहयोगी पायनियर सेवा नहीं कर पाते हैं तो निराश मत होइए। जिस दिन आप प्रचार में निकलते हैं उस दिन क्या आप अपने शेड्यूल में थोड़ा फेरबदल करके प्रचार में और ज़्यादा घंटे बिता सकते हैं? या क्या आप हफ्ते के किसी और दिन भी प्रचार में हिस्सा ले सकते हैं?
4. मार्च, अप्रैल और मई में प्रचार काम में ज़्यादा हिस्सा लेने से क्या आशीषें मिलेंगी?
4 हम मार्च, अप्रैल और मई में जितना ज़्यादा प्रचार काम करेंगे, उतना ज़्यादा हम यहोवा की सेवा और दूसरों की मदद कर पाएँगे। और इस तरह हमारी खुशी और संतोष बढ़ेगा। (यूह. 4:34; प्रेषि. 20:35) और सबसे खास बात यह है कि प्रचार में त्याग की भावना दिखाकर खुद को पूरी तरह लगाकर हम यहोवा का दिल खुश कर पाएँगे।—नीति. 27:11.