पाएँ बाइबल का खज़ाना | भजन 34-37
यहोवा पर भरोसा करें और भले काम करें
“कुटिल काम करनेवालों के विषय डाह न कर!”
बुरे लोगों को फलते-फूलते देखकर यहोवा की सेवा से अपना ध्यान भटकने न दें। यहोवा की सेवा में लक्ष्य रखें और उससे आशीष पाने पर ध्यान लगाएँ
“यहोवा पर भरोसा रख, और भला कर”
अगर आप पर चिंताएँ हावी हो जाएँ या आप किसी उलझन में हों, तो भरोसा रखें कि यहोवा आपको सँभालेगा। वह आपको उसके वफादार बने रहने में मदद करेगा
परमेश्वर के राज की खुशखबरी सुनाने में व्यस्त रहें
“यहोवा को अपने सुख का मूल जान”
बाइबल पढ़ने के लिए वक्त तय करें और उस पर मनन करें, जिससे आप यहोवा को और अच्छी तरह जान पाएँगे
“अपने मार्ग की चिन्ता यहोवा पर छोड़”
भरोसा करें कि यहोवा हर मुश्किल का सामना करने में आपकी मदद करेगा
विरोध या ज़ुल्म होने पर या झूठी अफवाहों के फैलने पर अच्छा चालचलन बनाए रखें
“यहोवा के सामने चुपचाप रह, और धीरज से उसकी प्रतीक्षा कर”
बिना सोचे-समझे ऐसा कोई काम न करें, जिससे आपकी खुशी छिन जाए और परमेश्वर के साथ आपका रिश्ता खराब हो जाए
“नम्र लोग पृथ्वी के अधिकारी होंगे”
नम्र बनें और भरोसा रखें कि आपके साथ जो भी ज़्यादती हुई है, यहोवा उसे ज़रूर ठीक करेगा
अपने मसीही भाई-बहनों को सहारा दें और जो इस दुनिया की हालत देखकर दुखी हैं, उन्हें नयी दुनिया के बारे में बताकर दिलासा दें
मसीहाई राज हमें ढेर सारी आशीषें देगा