पाएँ बाइबल का खज़ाना | यशायाह 34-37
विश्वास रखने की वजह से हिजकियाह को आशीष मिली
अश्शूर के राजा सनहेरीब ने रबशाके को यरूशलेम भेजा और वहाँ के लोगों से माँग की कि वे अपने हथियार डाल दें। अश्शूरियों ने कई दलीलें दीं ताकि यहूदी लोग बिना लड़े ही हार मान लें।
तुम अकेले हो। मिस्र तुम्हारी कोई मदद नहीं कर पाएगा।—यश 36:6
शक पैदा किया। यहोवा तुम लोगों की तरफ से नहीं लड़ेगा क्योंकि वह तुमसे नाखुश है।—यश 36:7, 10
डराया-धमकाया। तुम शक्तिशाली अश्शूरी सेना के आगे नहीं टिक पाओगे।—यश 36:8, 9
लुभाने की कोशिश की। अश्शूर के आगे हथियार डाल देने से तुम चैन की ज़िंदगी जीओगे।—यश 36:16, 17
हिजकियाह ने यहोवा पर अटूट विश्वास रखा
घेराबंदी का सामना करने के लिए वह जितना कर सकता था, उसने किया
उसने छुटकारे के लिए यहोवा से प्रार्थना की और लोगों को भी ऐसा करने का बढ़ावा दिया
यहोवा पर विश्वास रखने की वजह से हिजकियाह को आशीष मिली। यहोवा ने अपना एक स्वर्गदूत भेजा जिसने एक ही रात में 1,85,000 अश्शूरी योद्धाओं को मार डाला