पाएँ बाइबल का खज़ाना | यिर्मयाह 39-43
यहोवा हरेक को उसके काम के मुताबिक फल देगा
सिदकियाह ने यहोवा की यह आज्ञा नहीं मानी कि वह खुद को बैबिलोन के हवाले कर दे
सिदकियाह के सामने उसके बेटों को मार डाला गया। फिर उसकी आँखें फोड़ दी गयीं, उसे ताँबे की बेड़ियों में जकड़ दिया गया और बैबिलोन में कैद कर दिया गया जहाँ वह अपनी मौत तक रहा
एबेद-मेलेक ने यहोवा पर भरोसा रखा और उसके भविष्यवक्ता यिर्मयाह की मदद की
यहोवा ने वादा किया कि यहूदा के नाश के वक्त वह एबेद-मेलेक को बचाएगा
यिर्मयाह ने यरूशलेम के नाश से पहले कई सालों तक हिम्मत से प्रचार किया
यहोवा ने यरूशलेम की घेराबंदी के दौरान यिर्मयाह की हिफाज़त की और ऐसा किया कि बैबिलोन के लोगों ने उसे आज़ाद कर दिया