पाएँ बाइबल का खज़ाना | मरकुस 13-14
इंसानों का डर एक फंदा है—इसमें मत फँसिए!
मुसीबत आने पर प्रेषित क्यों डर गए?
प्रेषितों को खुद पर हद-से-ज़्यादा भरोसा हो गया था। पतरस को तो यह तक लगा कि वह बाकियों से ज़्यादा वफादार रहेगा
वे जागते रहने और लगातार प्रार्थना करने से चूक गए
यीशु के ज़िंदा होने के बाद, प्रेषित कैसे अपने डर पर काबू कर पाए और विरोध के बावजूद प्रचार करते रहे?
प्रेषितों ने यीशु की बातों को दिल में बिठा लिया था, इसलिए जब उन पर ज़ुल्म ढाए गए, तो वे उसका सामना कर पाए
उन्होंने यहोवा से प्रार्थना की और उस पर भरोसा रखा।—प्रेष 4:24, 29
कौन-कौन से हालात में हमें डर लग सकता है?