पाएँ बाइबल का खज़ाना | लूका 1 मरियम की तरह नम्र बनिए मरियम का दिल बहुत अच्छा था, इसलिए यहोवा ने उसे एक अनोखा सम्मान दिया। 1:38, 46-55 मरियम की बातों से कैसे पता चलता है कि . . . वह नम्र थी? उसे यहोवा पर पूरा भरोसा था? उसे शास्त्र का ज्ञान था? वह यहोवा की एहसानमंद थी?