जीएँ मसीहियों की तरह
प्यार सच्चे मसीहियों की पहचान है—सच्चाई से खुशी पाइए
यह क्यों ज़रूरी है: हमें यीशु के जैसे परमेश्वर के बारे में सच्चाई दूसरों को बतानी चाहिए। (यूह 18:37) हमें सच्चाई से खुश होना चाहिए, सच बोलना चाहिए और सच्ची बातों पर ध्यान देना चाहिए, भले ही दुनिया में झूठ और बुराई फैली हुई है।—1कुर 13:6; फिल 4:8.
यह हम कैसे कर सकते हैं:
न नुकसान करनेवाली बातें सुनिए, न फैलाइए।—1थि 4:11
दूसरों की बरबादी पर खुश मत होइए
हमेशा हौसला बढ़ानेवाली बातों से खुश होइए
‘तुम्हारे बीच प्यार हो’—बुराई से नहीं, सच्चाई से खुशी पाइए नाम का वीडियो देखिए और नीचे दिए सवालों के जवाब दीजिए:
अल्का कैसे “बुराई से खुश” हो रही थी?
आलिया ने कैसे बातचीत का रुख अच्छी बातों की तरफ मोड़ा?
हम किन अच्छे विषयों पर दूसरों से बात कर सकते हैं?
बुराई से नहीं, सच्चाई से खुशी पाइए